शहर के कई एरिया में सूखने लगे हैं नलकूप दोबारा बोरिंग की आ रही है नौबत- वहीं शहर के कई इलाकों में अभी भी बेहतर है ग्राउंड वाटर लेवल


प्रयागराज ब्यूरो । यह बात सही है कि प्रयागराज सिटी अतिदोहित श्रेणी आ चुकी है। यहां पानी का लेवल तेजी से नीचे जा रहा है। कई एरिया रेड जोन में आ रहे हैं। चिंता का विषय भी है। लेकिन, कुछ एरिया ऐसे भी हैं जहां ग्राउंड वाटर लेवल अभी भी बेहतर स्थिति में है। आखिर ऐसा क्यों है? इस पर भी मंथन करने की जरूरत है। खासकर उन एरिया के लोगों को जहां पाताल का पानी एकदम नीचे जाने की स्थिति में आ गया है। इन एरिया में अभी भी गनीमत
शहर में तमाम एरिया ऐसे भी हैं जहां पर ग्राउंड वाटर लेवल का स्तर अभी भी 15 मीटर या इसके आसपास बना हुआ है। भूगर्भ जल विभाग इसे बेहतर मानता है। इनकी संख्या फिलहाल एक दर्जन से अधिक बनी हुई है। हालांकि पिछले एक साल में इनके जलस्तर में गिरावट जरूर हुई है लेकिन स्थिति चिंताजनक नही कही जा सकती है। आइए जानते हैं कि कहां कम नीचे गया है ग्राउंड वाटर लेवल-एरिया ग्राउंड वाटर लेवल (मीटर में)ऋषिकुल जूनियर हाई स्कूल अशोक नगर 13.68श्याम लाल इंटर कॉलेज कसारी मसारी 13.09


खुल्दाबाद 15.75जलकल विभाग खुशरूबाग 9.40जूनियर हाई स्कूल उपरहार बमरौली 15.75इरीगेशन कालोनी गोविंदपुर 14.80पुलिस स्टेशन इंडस्ट्रियल एरिया नैनी 11.79जीजीआईसी फाफामऊ 13प्राइमरी स्कूल साउथ मलाका 4.65महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलईपुर 6.05गंगा बाल विद्या मंदिर रसूलबाद 13.35प्राइमरी स्कूल नीवा 3.20यहां स्थिति बनी चिंताजनकदूसरी तरफ एक दर्जन के आसपास ऐसे इलाके हैं जहां ग्राउंड वाटर लेवल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां का लेवल बीस मीटर से अधिक हो चुका है। इन एरिया में कई नलकूप सूख चुके हैं और उनको रिबोर कराने की नौबत आ चुकी है। आइए जानते हैं किन एरिया में बनी है ऐसी स्थिति-एरिया ग्राउंंड वाटर लेवल

बेली अस्पताल 20.50पीपलगांव 24.50गल्र्स पालिटेक्निक 21.80न्यू कटरा 25.16उच्चतर प्रावि न्यू कटरा 25.16तेलियरगंज 20.60आईईआरटी 25.30एडीए कालोनी नैनी 22.95सदर तहसील 25.30तुलापुर 22.40यह फैक्टर्स हैं जिम्मेदार
ऐसे कई फैक्टर्स हैं जो ग्राउंड वाटर लेवल को बचाने का काम करते हैं। जिन एरिया में पानी का लेवल अधिक नीचे नही गया है, वहां पर यही फैक्टर काम करते हैं। भूगर्भ जल वैज्ञानिकों के मुताबिक किसी एरिया की पापुलेशन जितनी अधिक घनी होगी, वहां पानी का कंजम्प्शन भी अधिक होगा। जो एरिया नदी के आसपास होंगे वहां पर अक्सर वाटर लेवल बेहतर होता है। बाजार और इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की खपत अधिक होती है। जहां वाटर लेवल अधिक नीचे है वहां सबमर्सिबल पंप की संख्या अधिक मिली है। इसके अलावा अन्य फैक्टर्स की तलाश की जा रही है। 28 पर पेनाल्टी की तैयारीदूसरी ओर भूगर्भ जल विभाग की ओर से 28 संस्थाओं जिनमें होटल, आरओ वाटर प्लांट, हॉस्पिटल आदि शामिल हैं, पर पेनाल्टी लगाने की तैयारी की जा रही है। इनको दो नोटिस दिया जा चुका है और तीसरा नोटिस डीएम की ओर से भेजा जाना है। इसके बाद 5 से 10 लाख की पेनाल्टी लगाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन संस्थाओं को पानी का मीटर लगाने और विभाग से एनओसी लेने को कहा गया है। इसके बाद हर माह इन संस्थाओं को उपयोग किए गए ग्राउंड वाटर लेवल के एवज में पैसे जमा करने होंगे और हर माह मीटर के जरिए दोहन किए गए पानी का हिसाब देना होगा।
ऐसे कई फैक्टर हैं जो बताते हैं किस वजह से संबंधित एरिया का ग्राउंड वाटर लेवल नीचे चला गया है। लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। वरना भविष्य में पानी की किल्लत बढ़ सकती है। पानी का मीटर लगवाने और एनओसी लेने के लिए कुछ संस्थाओं को नोटिस देकर पेनाल्टी लगाने की तैयारी भी की जा रही है। रवि पटेल, भूगर्भ जल वैज्ञानिक प्रयागराज

Posted By: Inextlive