परिवार के साथ पहुंचे लोग, शहर में पूरे दिन रेंगते रहे वाहन

PRAYAGRAJ: नए साल की पहली सुबह का जश्न बनाने के लिए पब्लिक बिंदास निकली। शहर के पार्को में तिल रखने की जगह नहीं बची। संगम किनारे पहुंच गए लोगों ने नौका बिहार तो किया लेकर वहां से लौटने के दौरान मिले जाम से पूरा मजा किरकिरा हो गया। गुनगुनी धूप के बीच ठंडी हवा का झोंका हाड़ कंपा देना वाला था तो इस सर्दी में भी पुलिस वाले जाम खोलवाने के लिए पसीना-पसीना नजर आए। पब्लिक देर रात तक मार्केट में बनी रही। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने न्यू इयर सेलीब्रेशन को लाइव देखा।

पीडी टंडन पार्क सिविल लाइंस

दोपहर के करीब एक बज रहे थे जब रिपोर्टर पीडी टंडन पार्क जा पहुंचा

पांच रुपये की इंट्री पर्ची से आराम से पार्क के अंदर प्रवेश मिल गया

न कोई यह पूछने वाला था कि मास्क क्यों नहीं है और न ही कोई यह पूछने वाला था कि थर्मल स्कैन करा लें

पार्क में जो स्थिति लाइव थी उसे खुले शब्दों में बयां करना मुश्किल था

रिपोर्टर को अकेले टहलते देख पार्क में मौजूद कॅपल उसे ही खा जाने वाली नजर से देखते रहे

चंद्रशेखर आजाद पार्क

चंद्रशेखर आजाद पार्क की स्थिति पीडी टंडन पार्क से थोड़ा अलग थी

यहां सिर्फ युवक व युवतियां ही नहीं परिवार के साथ पहुंचने वालों की संख्या जबरदस्त थी

टिकट काउंटर से लेकर इंट्री गेट तक लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे

पार्क के अंदर एक तरफ मेला तो दूसरी ओर पिकनिक जैसे हालात रहे हर कोई अपने-अपने तरीके से एंज्वाय करता रहा

गेट नंबर एक की तरफ भीड़ ज्यादा थी। सुकून पाने के लिए अपनों के साथ पहुंचे युवा सपनो की दुनिया में दिखे

इन्हें न कोई रोकने वाला था और न ही कोई इनसे कुछ पूछने वाला

संगम तट और भारद्वाज पार्क

इन दोनों स्थानों पर भी आजाद पार्क जैसा ही सीन लाइव था

कपल्प ज्यादा थे। संगम तट पर फैमिली के साथ लोग एंज्वॉय करते दिखे

संगम तट पर बोटिंग एंज्वॉय करने वालों की बड़ी संख्या था

माघ मेला के लिए तैयार हुआ पीपा पुल सेल्फी प्वाइंट जैसा फील करा रहा था

आनंद भवन

कोविड काल के बाद यहां इस तरह की भीड़ पहली बार दिखी

सुबह से लेकर शाम तक यहां लोग पहुंचते रहे

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी में मना न्यू इयर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी में नया वर्ष धूमधाम से मनाया गया। मनोरमा दीदी की अगुवाई में हुए प्रोग्राम के चीफ गेस्ट विधायक जमुना प्रसाद रहे। विधायक ने नए वर्ष की बधाई देते हुए कहा ब्रम्हाकुमारी में परमात्मा का स्नेह उन्हें खींच लाता है। जब तक जिएंगे तब तक यहां आते रहेंगे। हरिश्याम मानव शिक्षा शोध एवं कल्याण संस्थान अम्बेडकर विहार चौफटका के सचिव राजीव मिश्रा और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एवं संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता मिश्रा ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को विश्व कल्याण एवं कोरोना से मुक्ति के लिये चिन्मय आश्रम तेलियरगंज के आनंदेश्वर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजन किया।

फेसबुक पर लाइव हुई मेयर

मेयर अभिलाषा गुप्ता नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव हुई और वर्ष 2020 के अनुभव को साझा किया। नववर्ष 2021 की बधाई दी। नववर्ष के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। मेयर ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए नगर निगम परिसर में पौधा रोपित किया। पार्षद कमलेश सिंह, कुसुमलता, मुकुंद तिवारी, अनूप मिश्रा, सबीना यास्मीन सिद्दीकी, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

इस्कॉन मंदिर में हुई मंगल आरती

इस्कॉन मंदिर में न्यू इयर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री राधा वेणी माधव के लिए भगवान श्री कृष्ण को मंगल आरती से प्रोग्राम की शुरुआत हुई। जगन्नाथ भगवान ने भक्तों को दर्शन दिए। भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।

Posted By: Inextlive