- नव नियुक्त डीआईओएस ने संभाला कार्यभार

- जिले के माध्यमिक स्कूलों में सुधार की दिशा में कदम उठाने का दिया भरोसा

ALLAHABAD: सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए जरूरी है कि अच्छा माहौल तैयार किया जाए। जिससे स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। ये बातें शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त डीआईओएस राजकुमार यादव ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही अन्य एक्टीविटी को भी बढ़ावा देने की दिशा में विशेष कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों और प्रिंसिपल के साथ बैठकर उनसे बातचीत की जाए। जिससे अच्छा माहौल तैयार हो सके और पठन-पाठन का कार्य और बेहतर किया जा सके।

स्कूलों में होगे वर्कशाप

बोर्ड परीक्षा के दौरान राजकीय स्कूलों के स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के प्रश्न पर नवनियुक्त डीआईओएस राजकुमार यादव ने कहा कि इसके लिए स्कूलों में वर्कशाप की आवश्यकता है। इससे टीचर्स के साथ भी समय के साथ हो रहे बदलाव आदि पर चर्चा की जा सकेगी और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। स्कूलों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एलटी ग्रेड टीचर्स की भर्ती के लिए शासन स्तर पर कार्य चल रहा है। शीघ्र ही इसके लिए भी आदेश जारी हो जाएंगे। इसके बाद राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी समाप्त हो जाएगी।

Posted By: Inextlive