-रात में होने वाली प्रॉब्लम देखते हुए बदल दिया गया ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुक करने का टाइम

PRAYAGRAJ: रात के दौरान बुकिंग में होने वाली प्रॉब्लम को देखते हुए सारथी पोर्टल पर डीएल संबंधी सेवाओं की टाइमिंग चेंज कर दी गई है। अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित स्लॉट्स की बुकिंग रात 12 बजे के बाद शुरू होती थी। इसस पब्लिक को स्लॉट बुकिंग में काफी प्रॉब्लम होती थी। स्लॉट बुक न होने की शिकायतें भी मिल रही थीं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए टाइमिंग रात की जगह टाइमिंग दिन कर दी गई है। एआरटीओ डॉ। सियाराम वर्मा ने बताया कि अब सुबह 11 से शाम से शाम सात तक स्लॉट खुलेगा।

पॉइंटर

-स्लॉट बुक कराने के लिए पब्लिक को सुबह से रात का वेट करना पड़ता था।

-इसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बेहद मुश्किल हो चुका था।

-परिवहन विभाग की ऑनलाइन अप्लाई करने वाली वेबसाइट देर रात को सिर्फ कुछ ही समय के लिए खुलती थी।

-स्लॉट बुक न होने से मजबूरन में लोग एजेंट का सहारा ले रहे थे।

- एजेंट के संपर्क में आते है तो उन्हें डेट मिलता था।

प्रॉब्लम लगातार आ रही थी। इसलिए टाइम चेंज कर दिया गया है। अब लोग दिन में आराम से स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट की संख्या भी बढ़ाई गई है। लाइसेंस अप्लाई करने का समय सुबह 11 से शाम 7 बजे तक का है।

-डॉ। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive