शुभम श्रीवास्तव ने तीस परसेंट प्राफिट की लालच में नब्बे हजार रुपये गंवा दिए.


प्रयागराज ब्यूरो । शुभम श्रीवास्तव ने तीस परसेंट प्राफिट की लालच में नब्बे हजार रुपये गंवा दिए। खलासी लाइन कीडगंज के रहने वाले शुभम श्रीवास्तव प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके पास टेलीग्राम के जरिए एक मैसेज मिला। जिसमें इनवेस्टमेंट करने पर तीस परसेंट प्राफिट की बात कही गई थी। शुभम श्रीवास्तव ने एक बार इनवेस्ट किया, उस पर तीस परसेंट प्राफिट के साथ उन्हें रकम वापस हो गई। शुभम को जब भरोसा हो गया तो उन्हें नब्बे हजार रुपये इनवेस्ट कर दिया। जब शुभम ने अपनी रकम वापस चाही तो उन्हें मैसेज मिला कि डेढ़ लाख रुपये इनवेस्ट करने पर पूरी रकम तीस परसेंट प्राफिट के साथ वापस की जाएगी। इसके बाद वह बार बार मैसेज करके अपनी रकम वापस मांगने लगे तो उन्हें कोई रिस्पांश नहीं दिया गया। जिस पर शुभम ने कीडगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive