'हम सब ने ये ठाना है, गंगा स्वच्छ बनाना है' का दिया नारा

21 निकाय, 102 ग्राम पंचायतों के लोगों को किया गया था आमंत्रित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रदेश के नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था व विश्वास का केन्द्र हैं। हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान हैं। इन्हें अविरल बनाए बगैर निर्मल बनाना संभव नहीं है। इसलिए गंगा को अविरल बनाने में जुट जाएं। कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित गंगा पंडाल में आयोजित दो दिवसीय गंगा सम्मेलन के पहले दिन 25 जिलों से आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।

स्वच्छ जीवन की प्रेरणा

चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह ने कहा कि नदियां हमें स्वच्छ जीवन की प्रेरणा देती हैं। इसीलिये नमामि गंगे जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन, नागरिक उडडयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि इसकी शुरूआत से ही गंगा में स्वच्छ एवं निर्मल जल मिल रहा है। लोग स्नान कर रहे हैं और गंगा का पानी अपनी निर्मलता और स्वच्छता बनाये हुये है।

नदियों में पानी है चुनौती

सचिव जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार यूपी सिंह ने कहा कि अविरल गंगा के बगैर निर्मल गंगा सम्भव नहीं है। नदियों में पानी कैसे लाएं यह हमारे लिये चुनौती है। मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरूष डॉ। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्षा का चक्त्र बदल गया है। नदियों कों शुद्व साफ नीरा रखने के लिये हरियाली रखना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव, अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त डॉ। आशीष गोयल, डीएम प्रयागराज बीसी गोस्वामी, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, नगर आयुक्त प्रयागराज डॉ। उज्जवल कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया।

----

वीडियोग्राफी-शार्ट फिल्म प्रतियोगिता

विनर

रमेश मिश्रा सोनम को 75-75 हजार का चेक दिया गया

प्रसून कुमार और सताक्षी को सेकेंड पोजीशन के लिए 50-50 हजार का चेक दिया गया

अर्जुन और साकिब भारत को थर्ड पोजिशन के लिए 30-30 हजार रुपये का चेक दिया गया

-----

गंगा गान प्रतियोगिता

वाराणसी के चंद्रशेखर गोस्वामी फ‌र्स्ट

लखनऊ की कंपनी आरबीएनएल सेकेंड

वाराणसी के साकिब भारत थर्ड

----

लोगो प्रतियोगिता

लखनऊ के सौभाग्य प्रकाश फ‌र्स्ट

लखनऊ की सोहनी सिंह सेकेंड

वाराणसी के सोनू शर्मा थर्ड

-----

स्लोगन प्रतियोगिता

लखनऊ की कंपनी आरबीएनएल फ‌र्स्ट

लखनऊ के प्रसून कुमार गुप्ता सेकेंड

लखनऊ की गुडि़या यादव थर्ड

Posted By: Inextlive