डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते डीएम ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड से नहर के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया है कि टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। उन्होंने शेष बचे हुए पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिए गए तालाबों में मत्स्य पालन कार्य का सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा
डीएम ने बुधवार को निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने यूपीआरएनएसएस, यूपी सिडको, आवास विकास, यूपीपीसीएल, राज्य निर्माण निगम लि, सेतु निगम, गंगा प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रक आदि विभागों के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निरंतर फील्ड भ्रमण कर कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए है।

Posted By: Inextlive