शहर के रानीमण्डी बंद गली की बदनसीबी बन गई है टूटी रोड व नालियांशिकायत व मांग के बावजूद नगर निगम के अधिकारी व पार्षद पर ध्यान नहीं देने का आरोप

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के रानीमण्डी बंद गली के करीब चार सौ की आबादी चुनाव में मतदान नहीं करने करने का बोर्ड लगा दिया है। नगर निगम की उपेक्षा के चलते वह सभी काफी नाराज हैं। उनका आरोप है कि समस्याएं न तो नगर निगम के अधिकारी सुन रहे हैं और न ही समस्या। जब उनकी बात ही कोई नहीं सुन रहा तो वे मतदान क्यों करें?

कई साल से परेशान हैं लोग
शहर के अतरसुइया एरिया में रानी मण्डी स्थित है। इस रानी मण्डी में बंद नाम से गली है। इसे लोग बंद गली के नाम से जानते और पहचानते हैं। इस गली में करीब 400 लोग बसर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गली की सड़क पूरी तरह वर्षों से डैमेज है। नालियां भी टूटी हुई हैं। इससे नाली का पानी गली में फैलता रहता है। रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल की सप्लाई भी बमुश्किल पंद्रह से बीस मिनट ही उन्हें मिलता है। समस्या को निस्तारित कराने के लिए वह नगर निगम के अधिकारियों व सभासद से कहकर थक चुके हैं। उनकी मांग और आवाज को कोई भी तवज्जो नहीं दे रहा है। समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से वे सभी काफी परेशान हैं। कहना है कि 'जब तक गली का कार्य नहीं तब तक मतदान नहीं। गली में काम कराओ वोट पाओÓ गली में वह मतदान बहिष्कार का बैनर तक लगा दिए हैं। अब देखना यह है कि इतने के बावजूद उनकी समस्या सुनी जाती है या फिर नहीं। फिलहाल आचार संहिता लगा हुआ है। ऐसे में अब चाहकर भी अधिकारी नए काम को नहीं करा पाएंगे।

शहर के दो मोहल्लों में पेयजल संकट
शहर के सोहबतियाबाग और सर्वोदयनगर अल्लापुर में पिछले दोनों से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जलापूर्ति के संकट से जूझ रहे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह के द्वारा भी अधिकारियों से इस समस्या के निस्तारण की मांग की गई। बावजूद इसके अधिकारी लोगों की इस समस्या की तरफ देखना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

Posted By: Inextlive