299 संभावित सेंटर्स है इस बार एग्जाम के लिए

290 सेंटर्स बनाये गये थे पिछले साल

09 एग्जाम सेंटर्स बढ़ने की है संभावना

30 जनवरी तक मांगी गई हैं आपत्तियां

- यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा की संभावित लिस्ट जारी होने के बाद मांगी अपत्तियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए चल रही तैयारियों के बीच बोर्ड की ओर से संभावित सेंटर्स की सूची जारी हो गई है। जिसके बाद सेंटर्स की फाइनल सूची तैयार करने के पहले संभावित सूची में जारी सेंटर्स की आपत्तियों को लेकर लिखित शिकायत मांगी गई है। इस संबंध में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा की ओर से बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर बना गए सेंटर्स को लेकर आपत्तियां मांगी गई है। डीआईओएस आफिस की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए है। जिसमें कहा गया है कि संभावित सेंटर्स की सूची में शामिल किसी भी सेंटर को लेकर अगर आपत्तियां है, तो उसकी शिकायत 30 जनवरी तक करे।

लिखित रूप से देना होगा शिकायत

डीआईओएस आफिस की ओर से संभावित सेंटर्स की सूची में शामिल स्कूलों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत लिखित रूप से करनी होगी। 30 जनवरी तक के बाद किसी भी प्रकार की शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीआईओएस आफिस में दर्ज करायी गई शिकायतों का निस्तारण के बाद सेंटर्स की सूची फाइनल करने की आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गौरतलब कि कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सालों के मुकाबले देरी हो रही है। ऐसे में बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की डेट फाइनल करने के पूर्व ही सेंटर्स आदि की सूची फाइनल करने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को बोर्ड की तरफ से डिबार सूची में शामिल स्कूलों की लिस्ट व बोर्ड परीक्षा के लिए संभावित सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी गई।

Posted By: Inextlive