बिजली विभाग ने एक बार फिर एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस की शुरुआत की है. गुरुवार से शुरु हुये इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोग बिजली विभाग पहुंच रहे हैं. यहां अधिकारी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. शनिवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में सिटी के ज्यादातर उपकेंद्रों पर स्कीम के बारे में अफसर पूरी तरह से जानकारी देते नजर आए. उपकेंद्र पर पहुंचे वाले बकायेदार उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते मिले. इस बार योजना के तहत घरेलू और कामर्शियल कनेक्शन को एक साथ रखे गए के बारे में जानकारी दे रहे थे. दोनों के एकसमान छूट के बारे में भी बताया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कल्याणी देवी उपकेंद्र पर मौजूद एसडीओ अतुल गौतम के कमरे में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। वह उपभोक्ताओं को समझ रहे थे कि दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर सौ फीसद सरचार्ज माफ किया जाएगा। जबकि इससे ऊपर के कनेक्शन धारियों को पचास फीसद ही इसका लाभ मिलने के बारे में बता रहे थे। उपभोक्ता द्वारा सवाल करने पर उन्होंने बताया कि कामर्शियल कनेक्शन में भी यही व्यवस्था की गई है। इस बार पंजीकरण कराना जरूरी नहीं
कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव उपभोक्ताओं को बता रहे थे कि इस बार पंजीकरण कराना जरूरी नहीं होगा। उपभोक्ता सीधे कार्यालय पर अपना बिजली का बिल ले जाकर सरचार्ज की राशि समाप्त करवाकर बकाए का भुगतान कर सकते है। साथ ही किश्तों में भी बकाए का भुगतान करा सकते है। यही आलम रामबाग उपकेंद्र का भी था। वहां मौजूद एसडीओ अजीत सिंह पटेल भी प्रेरित करते मिले। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता उपभोक्ताओं के साथ ही अन्य स्टाफ को भी इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दे रहे थे।

Posted By: Inextlive