कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार सुबह एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई. रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिसके चलते उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हालत में सुधार नही होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था. सुबह उसकी मौत हो गई. इस तरह से शहर में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसके पहले कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की भी मौत हो चुकी है। इनमें से एक महिला बुरी तरह आग से जली हुई थी तो दूसरी को किडनी की बीमारी थी। दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई थी। लेकिन इनकी मौत के पीछे गंभीर बीमारियां कारण बनी थीं। रविवार को एसआरएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में कुल 34 मरीज एडमिट थे। इनमें से 12 को आक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि तीन मरीज गंभीर बताए जा रहे हैं। इन्हें भी अन्य बीमारियां हैं और जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेली में एक को लगी आक्सीजन


इसी तरह बेली अस्पताल में कुल 34 कोरोना संक्रमित एडमिट हैं। इनमें एक मरीज को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ। एमके अखौरी ने बताया कि मरीज को टीबी और जांडिस की शिकायत है। जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके चलते उसका आक्सीजन लेवल गिरकर 88 पर पहुंच गया है। रविवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में लगा आक्सीजन प्लांट चालू किया गया। जानकारी के मुताबिक दोपहर तक मरीज का आक्सीजन लेवल में सुधार होने लगा था। यह 96 बताया जा रहा था। कोटवा में 13 मरीज भर्ती

कोटवा एल वन अस्पताल में रविवार को तेरह भर्ती थे। यह सभी सामान्य बताए जा रहे हैं। इनमें से दो मरीज सोमवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे और बाकी मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया जाएगा। कोविड एल वन अस्पताल नोडल डॉ। राहुल सिंह ने बताया कि फूलपुर एल वन अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नही किया गया है। सभी मरीज इस समय स्वस्थ हालत में हैं।मरीज के सिर पर गंभीर चोट थी। उसे आईसीयू में रखा गया था। कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर आक्सीजन सपोर्ट दिया गया। मार्निंग में मरीज की मौत हो गई। इस समय 34 मरीजों का इलाज चल रहा है।डॉ। सुजीत कुमार, नोडल कोविड, एसआरएन अस्पताल प्रयागराज

Posted By: Inextlive