प्रयागराज-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस हुई शिड्यूल

ट्रेनों का रेस्टोरेशन होते ही शुरू हो जाएगी ये ट्रेन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज के लोग अब बाबा महाकाल के दरबार में और भी आसानी से पहुंच सकेंगे, क्योंकि प्रयागराज को सीधे महाकाल के दरबार से जोड़ने के लिए प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस मिल गई है, जो बंद चल रही ट्रेनों का रेस्टोरेशन होने के बाद अन्य ट्रेनों के साथ ही ट्रैक पर आ जायेगी। यही वह ट्रेन है जो बाबा महाकाल के भक्तों को सीधे उज्जैन पहुंचायेगी।

अभी तक क्षिप्रा और काशी महाकाल एक्सप्रेस थी अवलेबल

अभी तक प्रयागराजवासियों के पास उज्जैन के लिए पर-डे चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस के साथ ही सप्ताह में एक दिन चलने वाली प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस ही अवलेबल थी। वहीं क्षिप्रा एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए भी पैसेंजर्स को प्रयागराज छिवकी जंक्शन जाना पड़ता है। क्षिप्रा एक्सप्रेस में सीटें भी लिमिटेड रहती हैं। इस वजह से इसमें लंबी वेटिंग मिलती है। इसको देखते हुए प्रयागराजवासी काफी समय से इंदौर, उज्जैन व देवास के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रहे थे।

सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन

- प्रयागराज से उज्जैन, इंदौर होते हुए अंबेडकर नगर तक के लिए 14115-14116 ट्रेन शिड्यूल कर दिया है।

- जो 16 घंटे में प्रयागराज से उज्जैन पहुंचाएगी।

- प्रयागराज-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलेगी।

- प्रयागराज जंक्शन से मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रवाना होगी

- वहीं अंबेडकर नगर से मंगलवार, गुरुवार, रविवार और सोमवार को रवाना होगी

- ट्रेन में चार जनरल, सात स्लीपर, 04 एसी-3 और एसी-2 कोच लगा होगा

ये होगी ट्रेन की टाइमिंग

15.20 प्रयागराज जंक्शन

15.40 नैनी

16.07 शंकरगढ़

17.15 मानिकपुर

17.45 चित्रकूट धाम

19.00 बांदा

19.50 महोबा

21.20 खजुराहो

21.55 छतरपुर

22.38 खड़गपुर

23.24 टीकमगढ़

00.50 ललितपुर

02.10 बीना

03.24 सांची

04.25 संत हिरदाराम नगर

07.30 उज्जैन

08.10 फहेहाबाद

09.00 इंदौर

09.45 डा। अम्बेडकर नगर

प्रयागराज से अंबेडकर नगर के लिए रेल मंत्रालय ने ट्रेन निर्धारित कर दी है, जो खजुराहो, उज्जैन और इंदौर को कनेक्ट करेगी। ट्रेनों का रेस्टोरेशन होते ही अन्य ट्रेनों के साथ ये ट्रेन भी चलने लगेगी।

अजीत कुमार सिंह

सीपीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive