56 से 57 फीसदी परीक्षार्थियों ने बाकी विषयों में दी परीक्षा

ALLAHABAD: पिछले कई इम्तिहानों में अपना दामन दागदार कर चुका आयोग आखिर इस बार पास हो गया। रविवार को हुए एलटी ग्रेड एग्जाम में पूरे प्रदेश में कहीं से भी गड़बड़ी की खबर सुनने को नहीं मिली। इस एग्जाम में केवल इलाहाबाद में ही 65,798 परीक्षार्थी शामिल रहे। किसी तरह की गड़बड़ी न होने से आयोग के साथ-साथ परीक्षार्थियों ने भी राहत की सांस ली। इससे पूर्व में पिछले तीन साल में आयोग की कई बड़ी परीक्षाओं में कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर मिली। हालांकि इस बार एसटीएफ ने परीक्षा से पूर्व ही एक सॉल्वर गैंग को पकड़ लिया। लेकिन इससे परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।

पास्ट हिस्ट्री

2015 पीसीएस प्री का पेपर आउट हो गया था।

2016 पीसीएस प्री में गलत जवाब का मामला सामने आया।

2017 पीसीएस प्री में फिर सवालों का जवाब गलत आया।

फैक्ट फाइल

39 जिलों में आयोजन

1671 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

10,876 पदों पर आए थे आवेदन

7,63,317 थी परीक्षार्थियों की संख्या

52.03 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

इलाहाबाद में

143 परीक्षा केन्द्र थे बनाए गए थे

65,798 थी परीक्षार्थियों की संख्या

35 से 36 फीसदी रही कला, विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर, जीव विज्ञान, वाणिज्य और गृह विज्ञान विषय में परीक्षार्थियों की संख्या

Posted By: Inextlive