श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राम राज्याभिषेक का आयोजन किया. परंपरा के अनुसार पहले 21 ब्राह्मणों ने वेद मंत्रों के पाठ के साथ स्वाति वचन किया. राम को महारानी सीता के साथ सिंहासनारूढ़ कर कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पाठक ने प्रभु का तिलक किया. महामंत्री विजय सिंह ने बड़ी श्रद्धा से विशेष रूप से बनाई माला श्री राम के गले में डालकर तमाम फूलों की वर्षा की


प्रयागराज ब्यूरो । राजा राम, रानी सीता की जय जयकार की। प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के रूप में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, अध्यक्ष, महामंत्री, तथा कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल अग्रवाल ने अयोध्याति राम सहित सिया तथा समस्त राजकुल के लोगों की आरती की। टीकरमाफी आश्रम के महंत स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने भगवान की पूजा-आरती कर सबको आशीर्वचन के साथ सबके लिए प्रभु राम की कृपा की याचना की। मेयर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभु राम का यशोगान किया। प्रीति सिंह और उनके ग्रुप ने मोहक नृत्यों के माध्यम से उस अवसर के आहलादमय क्षणों की अभिव्यक्ति की। दर्शकों की तालियों से उनकी प्रसन्नता का बार-बार आभास होता रहा। विष्णु अग्रवाल, उमा लाल पांडेय, सतीश चंद्र केसरवानी, सुधीर शर्मा, राजीव गुप्त बिट्टू, राजेश वैश्य, अंशुमान मलवॉय, शरद, शैलेन्द्र साहू , प्रदीप गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्पूर्ण व्यवस्था धर्मेन्द्र कुमार भइया जी की रही।

Posted By: Inextlive