पीसीएस 2016 प्री परीक्षा के सेकंड पेपर की आंसर-की जारी करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले छात्र

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस 2016 प्रारम्भिक परीक्षा के दूसरे प्रश्नपत्र की आंसर-की जारी की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। इस दौरान आयोग में पहुंचकर प्रतियोगी छात्रों ने अपना पक्ष आयोग के परीक्षा नियंत्रक के सामने रखा। प्रतियोगियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आयोग के प्रस्ताव के अनुसार आंसर-की जारी करने तथा आपत्ति के निस्तारण के पश्चात परिणाम घोषित करने के लिए संशोधित आंसर-की जारी करने का प्रावधान है। चूंकि 24 जून को मुख्य परीक्षा का आयोजन होना है, इसलिए द्वितीय पेपर की आंसर की भी शीघ्र जारी की जाए।

पांच दिन में कैसे दर्ज करें आपत्ति

लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात के बाद प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा के बाद 27 अप्रैल को पीसीएस 2016 प्रारम्भिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र की आंसर-की जारी की गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों को सिर्फ पांच दिन का समय अपनी आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए दिया गया था। प्रतियोगियों ने कहा कि पांच दिन में दिल्ली या अन्य जिलों के अभ्यर्थी किस प्रकार से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। जबकि इसके पूर्व एक सप्ताह का समय आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए दिया जाता था। उन्होंने कहा कि द्वितीय प्रश्नपत्र की आंसर-की जारी नहीं करना संदेश को जन्म देता है। द्वितीय प्रश्नपत्र मात्र क्वालीफाइंग है पर कितने प्रश्नों को क्वालीफाई हेतु रखा गया है इस पर आयोग ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ऐसे में आंसर-की जारी नहीं करना इस बात की ओर से संकेत करता है कि आयोग अभी भी सुचिता को लेकर गंभीर नहीं है।

इन सवालों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज करायी आपत्तियां

सर हेक्टर मुनरों का मद्रास के गवर्नर के रूप में कार्यकाल 1817-1820

रक्त कैंसर में उपयोग किए जाने वाले रेडियोधर्मी पर्दाथ- दो विकल्प सही

हाल में खोजी गई सबसे महंगी धातु- दो विकल्प सही

विश्व के उन देशों में अनिवार्य मतदान- डिलीट, सही 22 देश

एड्रियाटिक सागर में चलने वाली मौसमी हवा बोरा- आयोग एड्रियाटिक सागर मान रहा है

विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश - आयेाग केन्या, जबकि सही जवाब श्रीलंका, चीन व केन्या

शहरी अधोसंरचना के लिए घोषित योजन- आयोग डिजिटल इंडिया- सही जवाब स्वच्छ भारत अभियान

किस भोज्य पदार्थो में सर्वाधिक ऐमीनो अम्ल उपस्थित होते है- आयोग का जवाब अंडा, सही उत्तर दूध

डीके सर्वे का संबंध विधवा पुर्नविवाह से था- आयोग स्त्री शिक्षा

पृथिव्या प्रथम वीर उपाधि किसकी थी- सातकर्णी प्रथम- आयोग ने डिलीट कर दिया।

इस सभी प्रश्नों में अब तक 168 स्टूडेंट्स ने आपत्तियां दर्ज करायी है।

Posted By: Inextlive