प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

पीएम के संबोधन को सुनकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों में जगी आस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। नगर निगम परिसर में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के ओजपूर्ण संबोधन को सुनकर रेहड़ी-पटरी दुकानदार प्रेरित हुए। दुकानदारों की बांछें तब खिल गई, जब प्रधानमंत्री ने इन्हें लघु व्यापारी का दर्जा दिया। कार्यक्रम के समापन पर महापौर अभिलाषा गुप्ता ने सदन हाल में 65 स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। स्वीकृति पत्र पाने वालों में भूमिका जायसवाल, सुषमा देवी, प्रकाश चंद्र साहू, सोनू सिंह, अनूप कुमार, नसीम अहमद, अमित कुमार, अभिषेक आदि शामिल रहे।

रोजगार के लिए जगह भी कराया जाए मुहैया

महापौर ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार के लिए सरकार लोन दिया जा रहा है। इन्हें रोजगार करने के लिए स्थान भी निर्धारित किया जाना चाहिए। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रविशंकर द्विवेदी ने पटरी दुकानदारों के लिए इस दिन को ऐतिहासिक और मील का पत्थर करार दिया। अपर नगर आयुक्त रत्‍‌नप्रिया, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र, सभी जोनल अधिकारी, शहर मिशन प्रबंधक नीरज केसरवानी, समुदाय आयोजक विजय मिश्र, दीपा मिश्र आदि मौजूद रहीं। डूडा की परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह ने बताया कि निगम और नगर पंचायतों समेत 200 स्ट्रीट वेंडरों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 10084 लोगों को ऋण दिया जा चुका है और 28 हजार चयनित किए गए हैं। वहीं, कलेक्ट्रेट में हुए कार्यक्रम में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive