24 अक्टूबर 2020 में लिखे गए मुकदमे की धूमनगंज पुलिस द्वारा विवेचना हुई पूर्ण

आरोपित मंजीत को बच्चा पासी डी-46 गैंग का बताया गया एक्टिव मेंबर

PRAYAGRAJ: बच्चा पासी गैंग के सक्रिय सदस्य मंजीत कुशवाहा के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है। मंजीत के खिलाफ 24 अक्टूबर 2020 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इन पर धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस मामले की जांच धूमनगंज पुलिस द्वारा की जा रही थी। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में जांच पूरी की गई। विवेचक द्वारा जांच चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। लगाए गए आरोप इन पर जांच में साबित बताए गए हैं।

गैंग लीडर का मकान हो चुका है ध्वस्त

धूमनगंज एरिया निवासी बच्चा पासी का कुछ माह पूर्व गैंग कोड निर्धारित हुआ था। इसके गैंग का कोड डी-46 बताया गया। इस गैंग में कौशाम्बी जिले के रहने वाले मंजीत कुशवाहा को पुलिस द्वारा सक्रिय सदस्य बताया गया था। छोटा राजग गैंग से बेहद करीब रहे बच्चा पासी के टच में आने के बाद मंजीत की भी आम शोहरत बिगड़ने लगी। हालांकि बच्चा पासी इन दिनों जिले से बाहर चल रहे हैं। इनके खिलाफ द्वारा पिछले वर्ष सख्त कार्रवाई की गई थी। बगैर नक्शे के बनाए गए आलीशान मकान को भी पीडीए द्वारा ढहा दिया गया था। बच्चा पासी का मकान ढहाए जाने के बाद गैंग से जुड़े तमाम लोग अंडर ग्राउंड हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बच्चा पासी गैंग के मंजीत कुशवाहा के खिलाफ धूमनगंज में फ्राड का एक मुकदमा था। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही थी। जांच बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई थी।

मंजीत कुशवाहा के खिलाफ धूमनगंज में फ्राड का मामला दर्ज था। इसी केस में पुलिस द्वारा विवेचना कर चार्जशीट दाखिल की गई है। मंजीत बच्चा पासी गैंग का एक्टिव मेंबर है।

अजीत सिंह चौहान,

सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive