महिला के साथ एक करोड़ 48 लाख की ठगी का मामलासाइबर ठग देव रॉय ने बनवा रखी हैं कंपनियां

प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन की महिला के साथ एक करोड़ 48 लाख रुपये की ठगी के मामले में कई कहानी सामने आई है। साइबर ठग देव रॉय ने अपने परिचितों के नाम से कई कंपनियां बनवा रखी हैं। ये कंपनियों देश के अलग अलग जगह पर रहने वाले लोगों के नाम से बनवाई गई हैं। इन कंपनियों का इस्तेमाल ठगी की रकम को ठिकाने के लिए किया जाता है। पता चला है कि एक कंपनी के मालिक की 101 मामलों में पुलिस की तलाश है। हालांकि उसे कभी पकड़ा नहीं जा सका है। ये हैरत की बात है। अब इस कंपनी मालिक को प्रयागराज साइबर पुलिस पकड़ पाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
ये है मामला
जार्जटाउन की रहने वाली एक महिला को 22 अप्रैल को डिजिटल अरेस्ट किया गया। इसके बाद अगले तीन दिन के अंदर उस महिला को डरा धमकाकर एक करोड़ 48 लाख रुपये तीन बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। ये तीनों एकाउंट कंपनियों के नाम पर हैं।

54 मामलों में तलाश
साइबर ठग देव रॉय ने संधू इंटरप्राइजेज में 62 लाख रुपये ट्रांसफर कराया था। यह कंपनी शाहजहां पुर के रहने वाले अमर पाल सिंह की पत्नी के नाम पर है। इस कंपनी के मालिक की तलाश 54 मामलों में हैं। यानि साइबर ठग ने इस कंपनी के एकाउंट का इस्तेमाल 54 ऐसे ट्रांजेक्शन में किया है। जिसमें पुलिस ने बैंक को नोटिस भेजा है। महिला के मामले में साइबर थाने की पुलिस ने जब शाहजहांपुर में दबिश दी तो मालिक अमरपाल सिंह फरार हो गया। इसकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

11 मामलों में तलाश
सांई सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक राजेश कुमार पकड़ा जा चुका है। इस कंपनी के एकाउंट में भी साइबर ठग देव रॉय ठगी की रकम को ट्रांसफर करता था। देश के अलग अलग हिस्से से एक कंपनी के मालिक की तलाश 11 मामलों में थी। हालांकि महिला के साथ हुई ठगी के मामले में ये पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इसकी गिरफ्तारी प्रयागराज साइबर थाने की पुलिस ने की है।

101 मामलों में है तलाश
साइबर ठग देव रॉय के गैंग का सबसे शातिर कंपनी मालिक कोलकाता का रहने वाला है। इस कंपनी का नाम वुल्फवुड टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड है। महिला के साथ हुई ठगी के मामले में जब साइबर थाने की पुलिस ने इस कंपनी की कुंडली खंगाली तो पता चला कि देश के 100 थाने की पुलिस ने इस कंपनी मालिक के खिलाफ बैंक में डिटेल के लिए मेल कर रखा है। और कंपनी मालिक कभी पकड़ा नहीं जा सका है। 101 वां मामला प्रयागराज का है। जिसमें महिला के साथ हुई ठगी में इस कंपनी के एकाउंट में 71 लाख पचास हजार रुपये ट्रांसफर किया गया है।

Posted By: Inextlive