तमंचा और बम पकडऩे में पुलिस एक्टिव हुई तो अपराधियों ने क्राइम का तरीका ही चेंज कर दिया. तैयार हो रहे नए अपराधियों के क्राइम का स्टाइल महाराष्ट्र के तर्ज पर है. घटनाओं को अंजाम देने में इनके जरिए बात-बात पर अब तमंचे या बम नहीं मारे जाते. इनकी जगह वे 'गुप्तीÓ यानी चाकू का प्रयोग कर रहे हैं. चाकू के इस्तेमाल की क्राइम एक्सपर्ट कई वजह बताते हैं. इस बात का उदाहरण जार्जटाउन में छात्र और बेली हॉस्पिटल में सफाईकर्मी को मारी गई चाकू है. गंभीर हालत में छात्र और सफाईकर्मी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैग में कॉपी और पेन लेकर चलने की उम्र में यहां तमाम युवा चाकू लेकर घूम रहे हैं। रविवार शाम जार्जटाउन स्थित एक कोचिंग के बाहर छात्र कान्हा त्रिपाठी (19) को चाकू मार दी गई। चाकू मारने वालों की संख्या तीन से चार में बताई गई। हमलावरों द्वारा चाकू से उसके पेट पर गहरे वार किए गए। इससे छात्र कान्हा खून से तरबतर होकर गिर पड़ा। लबे रोड हुई इस वारदात को देख लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कान्हा की हालत सोमवार शाम तक गंभीर बताई गई। कान्हा के परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ दी गई तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि हमलावर उसकी कोचिंग के ही छात्र हैं। घायल छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि कोचिंग में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद बाहर निकला तो उसे चाकू मार दिया गया। छात्र कान्हा मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र स्थित आनापुर का निवासी है। वह परिजनों संग रसूलबाद में रहकर पढ़ाई करता है।

थरवाई इलाके का है सफाई कर्मी

एक दूसरी घटना सोमवार दोपहर तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में हुई। यहां एक अधेड़ में सफाई कर्मचारी दिलीप कुमार को चाकू मार दिया। चाकू पेट में लगने से दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू लगते ही वह चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर और घटना देख रहे दूसरे कर्मचारी दौड़ पड़े लोगों को आते देख हमलावर भागने लगा। गेट के बाहर आता कि कर्मचारी और बेली चौकी पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल सफाई कर्मी का तत्काल इलाज शुरू कर दिया। इससे उसकी जान तो बच गई मगर हालत गंभीर बताई गई।

काउंटर बंद होने का कारण पूछा था

पुलिस के मुताबिक चाकू मारने वाले शख्स का नाम महेशचंद पुत्र केदारनाथ हलवाई, निवासी मूसापुर थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ का है। पूछताछ में मालूम चला कि वह हॉस्पिटल में इलाज के लिए पर्चा बनवाने पहुंचा था। पर्चा काउंटर बंद देख पास में खड़े सफाई कर्मी से उसने कारण पूछा। कर्मचारी दिलीप ने उसे बताया कि समय ओवर हो गया है। अब कल ही पर्चा बन पाएगा। इस पर आरोपित महेशचंद्र गालियां देने लगा। सफाईकर्मी गाली न देने की बात कही तो मानों गुनाह कर दिया। महेशचंद खीसे से चाकू निकाला और उसे मार दिया। चौकी इंचार्ज बेली आरपी ने कहा कि आरोपित पकड़ा लिया गया है। चाकू भी बरामद हो गई है। घायल सफाईकर्मी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। सफाई कर्मचारी दिलीप थरवाई थाना क्षेत्र के 40 नंबर गोमती चकिया का रहने वाला है।

Posted By: Inextlive