दो के खिलाफ हुई कार्रवाई, दोनों झूंसी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर

दोनों के घरों पर चस्पा की गई नोटिस, खाली कराई गई प्लाटिंग करके बेची जमीन

ALLAHABAD: भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन की सख्ती अब रंग दिखाने लगी है। मंगलवार को डीएम के आदेश पर झूंसी पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर का मकान, बैंक खाता और गाड़ी को सीज कर दिया। उन्हें नोटिस जारी करके पूछा गया है कि उनके खाते में इतना पैसा कहां से आया है। पुलिस ने इन दोनों द्वारा की गई प्लाटिंग पर बसे लोगों को हटाकर जमीन खाली करा ली गई। इंस्पेक्टर झूंसी का कहना है कि दोनों का संतोषनजक जवाब मिलने पर ही खाते से ट्रांजेक्शन शुरू करने पर कार्रवाई की जाएगी।

जेल शूटआउट कांड से भी जुड़े तार

मंगलवार को कार्रवाई झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में रहने वाले प्रमोद गिरी और अशोक कुमार यादव के खिलाफ की गई। ये दोनों गैंगस्टर में भी पाबंद किए जा चुके हैं और झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों का नाम पिछले साल नैनी जेल के सामने हुए शूटआउट में सामने आया था। इसमें कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दोनो जेल में बंद हैं। रसूखदार होने के चलते पिछली सरकार के दौरान पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। अपराध के जरिए टेटर पैदा करने के बाद इन दोनों ने झूंसी एरिया में जमीन की खरीद-फरोख्त को अपना बिजनेस बना लिया था। बगैर नक्शा पास कराए जमीनो की प्लाटिंग करके बेचकर इन्होंने अच्छी खासी रकम इकट्ठा कर ली। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भूमाफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू हुआ तो इनका नाम भी सामने आया। डीएम के यहां पूरी फाइल प्रस्तुत की गई। इसमें अवैध रूप से प्लाटिंग की भी जानकारी थी। इस पर डीएम ने दोनों की सम्पत्ति जब्त कर लेने का आदेश दिया था। इसी के आधार पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को टीम एसपी गंगापार के नेतृत्व में छतनाग एरिया में कार्रवाई के लिए पहुंची थी।

15 अभी तक चिन्हित किए गए हैं भू माफिया

08 के खिलाफ प्रशासन और पुलिस कर चुका है कार्रवाई

07 गाडि़यों को पुलिस ने मंगलवार को सीज किया

1.38 करोड़ खाते में कहां से आए, मांगी गई जानकारी

कौन है अशोक यादव

नैनी जेल शूटआउट कांड का आरोपी

कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं विभिन्न थानो में

शूटर्स के जरिए अपराध करने की सुपारी लेने का आरोप

जमीनों की अवैध खरीद-फरोख में शामिल

उसके सगे भाई शिव नारायण यादव के सीज किए गए एकाउंट में मिले 1.38 करोड़ से अधिक रुपए

15 दिन में जवाब देना है इतने रुपए खाते में आए कहां से

तब तक खाते के संचालन पर रहेगी पाबंदी

घर से चार गाडि़यां और एक स्कूटी सीज की गई

वर्तमान में वह तिहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है

उसकी पत्‍‌नी ग्राम प्रधान है

कौन बब्लू उर्फ प्रमोद गिरी

छतनाग थाना झूंसी का रहने वाला है

इसे झूंसी थाने की पुलिस गैंगस्टर में पाबंद कर चुकी है

इसी थाने में उसके हिस्ट्रीशीट खुली है

उसके खिलाफ कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या तक के मामले शामिल हैं

उसके घर से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन व एक बाइक जब्त किया है

उसके खाते में 96 लाख से अधिक रुपए जमा हैं। यह पैसे कहां से आए, इसकी जानकारी मांगी गई है

वर्तमान समय में वह तिहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है

प्रमोद कुमार उर्फ बबलू गिरि के यहां उसकी भाभी को नोटिस रिसीव कराते हुए घर के गेट पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। बैंक खाते में पैसे कहां से आए इसकी डिटेल मांगी गई है। 15 दिन का मौका जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया है।

सुनील कुमार सिंह

एसपी गंगापार

पति पर किसी की जमीन कब्जा करने व धमकी देने का एक भी आरोप नहीं है और न ही कोई मामला दर्ज है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के इशारे पर जबरन हमें परेशान कर रहे हैं।

शशी देवी

पत्‍‌नी अशोक कुमार (ग्राम प्रधानन)

दोनो थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। डीएम के आदेश पर दोनों के यहां कार्रवाई की गई है। दोनों शातिर अपराधी हैं और गैंगस्टर में भी पाबंद किए जा चुके हैं।

-जितेन्द्र सिंह

इंस्पेक्टर झूंसी

Posted By: Inextlive