-खुद को एसओजी का सिपाही बता करता था वसूली मौका, मौका मिलने पर लूट को देता था अंजाम

-नैनी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी का एसपी यमुनापार ने किया खुलासा

PRAYAGRAJ: देखने में स्मार्ट है। कदकाठी भी ठीक है। उसने अपनी इस अच्छी पर्सनैलिटी को अपने ढंग से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। खुद को एसओजी का सिपाही बताकर रात के वक्त वसूली किया करता था। वहीं दिन में मौका मिलने पर लूटपाट भी करता था। यह कहानी है नैनी पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर अजय कुमार गुप्ता उर्फ अभय की। उसे बाइक चोरी में भी महारत हासिल था। उसके पास से पुलिस को चोरी की पांच बाइक व छिनैती एवं लूटे गए दस मोबाइल भी मिले हैं।

नैनी में रहता था सुल्तानपुर का शातिर

नैनी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी का एसएसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र ने खुलासा किया। मंगलवार को उन्होंने बताया कि नैनी पुलिस बंधामोड़ अरैल से अजय कुमार गुप्ता को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले राज का खुलासा किया। बताया कि वह एसओजी का सिपाही बनकर रात में गाडि़यों से वसूली करता था। इस बीच मोटा आसामी दिखने पर लूट भी लिया करता था। बताया कि वह सुल्तानपुर के कोतवाली देहात कजियापुर निवासी अयोध्या प्रसाद गुप्ता का बेटा है। नैनी में वह पिछले कई साल से किराए का कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस को इसके पास से विभिन्न कंपनियों की चुराई गई पांच बाइक किराए वाले घर नैनी से मिली। दस छीने गए व लूट के दस मोबाइल भी मिले हैं। पकड़े गए शातिर के खिलाफ आठ मुकदमें प्रतापगढ़ में एक सुल्तानपुर व चार मुकदमें जिले के झूंसी, सोरांव व नैनी थाने में दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive