यूजीआई नैनी में चल रहे एजुकेशनल प्रोग्राम जेस्ट में हिस्सा लिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)।पॉलिटेक्निक कोर्स कर रहे 60 से अधिक छात्रों ने बुधवार को यूजीआई नैनी में चल रहे एजुकेशनल प्रोग्राम जेस्ट में हिस्सा लिया। छात्रों के कौशल, ज्ञान और प्रतिभा का परीक्षण करने और उसे निखारने के लिए कार्यक्रम का आयोजन तीन श्रेणियों अभिज्ञान, अविष्कार और प्रस्तुति में किया गया था। अभिज्ञान में हर्षित गुप्ता, अनुराग पांडे, तथा धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अविष्कार में आकाश चन्द्र मिश्रा, त्रिदेव पांडे तथा पलक श्रीवास्तव एवं प्रजेंटेशन में अभय कुमार, आंचल मिश्रा और दिनकर शर्मा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जेस्ट के संयोजक अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी 2023 से शुरु हुए इस प्रोग्राम में प्रयागराज से अब तक छह पॉलिटेक्निक संस्थानों से 600 से अधिक छात्र-छात्रायें भाग ले चुके हैं। छात्रों ने यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित इनोवेशन सेंटर और यूनाइटेड इनक्यूबेशन हब का भी दौरा किया। कोआर्डिनेटर मानस पांडेय ने सभी छात्रों को इनोवेशन सेंटर में रखे विभिन्न इनोवेटिव मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकरी दी। उन्होंने स्टार्टअप्स के बढ़ते महत्व एवं इसके लिए यूनाइटेड इनक्यूबेशन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर अभिज्ञान, अविष्कार और प्रस्तुति में भाग लेने वाले शीर्ष तीन प्रतिभागियों को यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (यूआईटी) के डीन डॉ सुधांशु पांडे, सीएस विभाग के प्रमुख अभिषेक मालवीय और ईसी विभाग के प्रमुख अमिताभ श्रीवास्तव ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्ति सिंह, निहारिका लाल, जॉन हैदर और अंकित गुप्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Posted By: Inextlive