कड़ाके की ठंड में गर्मी की तलाश में जलाए जा रहे हीटर, गीजर और ब्लोअर ने विद्युत आपूर्ति का सिस्टम बिगाड़ दिया है। करेली के गौसनगर, कल्याणी देवी, कीड़गंज एरिया में ट्रांसफार्मर के फुंकने से दर्जनों मोहल्लों में बिजली और पानी की संकट खड़ा हो गया। कई एरिया में ओवरलोड के चलते लाइन ट्रिप करती रही। नतीजा बिजली का आना जाना लगा रहा। गौसनगर में दो स्थानों पर 400 और 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर फुंक गए। इससे बिजली के साथ पानी का भी संकट खड़ा हो गया।

Posted By: Inextlive