दो दिन में बनाया रिकार्ड मातृ वंदना योजना में हासिल की उपलब्धि अलग अलग किस्तों में महिलाओं को दी जाती है सहायता


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में प्रयागराज ने उपलब्धि हासिल की है। जिले ने अभियान में सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया है वह भी दो दिनों के भीतर। तीस नवंबर और एक दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने 887 गर्भवती महिलाओं को खोजने का काम किया है। यह कारनामा आशा कार्यकर्ताओं ने किया है। इसकी वजह से जिले को प्रदेश में इस योजना के तहत नंबर वन की जगह मिली है। किस नंबर पर कौन सा जिलामातृ वदन योजना में पहले नंबर पर प्रयागराज है और दूसरे पर बहराईच है। तीसरे नंबर पर कौशांबी को जगह मिली है। सीएमओ डॉ। आशु पांडेय ने इस उपलब्धि के लिए आशा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उनका कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास के चलते यह कामयाबी हाथ लगी है। किस स्थान पर कौन सा जिला
जिला पंजीकरणप्रयागराज 887बहराइच 827कौशांबी 780सुल्तानपुर 735मुजफ्ॅफरनगर 681


शामली 668बरेली 635अंबेडकरनगर 633उन्नाव 588बुलंदशहर 549धनराशि से महिलाओं को मिलती है मददइस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है और फिर उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके तहत पहली बार गर्भवती होने पर आशा व एएनएम द्वारा दो किस्तों में पांच हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। पहली किश्त इसमें तीन हजार और दूसरी किस्त दो हजार रुपए की होती है। यह किश्त जन्म पंजीकरण होने पर दिया जाता है। योजना की खासियत है कि दूसरा बच्चा लड़की होने पर 6 हजार रुपए एक साथ दिया जाता है। यह पैसा कैश नही बल्कि लाभार्थी के खाते में दिया जाता है। क्या है योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक मातृत्व लाभ कार्यक्रम है जिसे 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार पूरे देश में लागू किया जा रहा है। प्रत्यक्ष लाभ नकद हस्तांतरण गर्भवती माताओं को उनकी बढ़ी हुई पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही उन्हें गर्भवती होने पर खोई हुई मजदूरी की भरपाई भी करता है। इस योजना की घोषणा 31 दिसंबर, 2016 को की गई थी। इसे एक जनवरी 2017 से देश भर के सभी जिलों में लागू किया जा रहा है।यह उपलब्धि विभागीय कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल हुई है। सभी को पूर्व में सुचित किया गया था कि गर्भवती महिलाओं को आनलाइन पंजीकृत योजना के तहत कराया जाए। जिसका परिणाम सामने है।डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive