हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 26 वें तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन

-चीफ गेस्ट ने बढ़ाया प्रतियोगियों का हौसला

PRAYAGRAJ: हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 26 वें तीन दिवसीय वार्षिक क्त्रीड़ा समारोह का समापन बुधवार को हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ। हिरेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ। सुनंदा चतुर्वेदी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय धनूपुर प्रयागराज रहे।

जीत से बड़ा होता है जज्बा

चीफ गेस्ट, स्पेशल गेस्ट और अन्य अतिथियों का वेलकम बैज लगाने के साथ बुके भेंट कर किया गया। चीफ गेस्ट हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीत-हार से ज्यादा बड़ा होता है जज्बा। हौसला और जज्बा है तो आज की हार को कल जीत में बदला जा सकता है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनंदा चतुर्वेदी ने प्रत्येक व्यक्ति के क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों में शामिल होने पर बल दिया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण हुआ। छात्र वर्ग में ध्रुव कुमार मिश्र एवं छात्रा वर्ग में शिवानी द्विवेदी चैंपियन रहे। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शील प्रिय त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Posted By: Inextlive