- सात रूटों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जल्द ही शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

- दिल्ली से वाराणसी वाया नोएडा, आगरा, लखनऊ जाएगी बुटेल ट्रेन

दिल्ली-हावड़ा रूट को वैसे तो भारतीय रेलवे का सबसे इम्पार्टेंट रूट कहा जाता है, जिस पर राजधानी से लेकर देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी दौड़ती है। लेकिन भारतीय रेलवे ने 2023 तक जिन सात रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी की है, उसमें दिल्ली-हावड़ा रूट शामिल नहीं है। बुलेट ट्रेन के रूट से प्रयागराज को किनारे कर दिया गया है।

300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

जल्द ही रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी एनएचएआई मिलकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई मंत्रियों की बैठक में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करने का फैसला लिया गया था। ट्रेन हाईस्पीड कॉरिडोर पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

इन सात रूट पर दौड़ेंगी बुलेट ट्रेन

दिल्ली से वाराणसी वाया नोएडा, आगरा और लखनऊ

वाराणसी से हावड़ा वाया पटना

दिल्ली से अहमदाबाद वाया जयपुर और उदयपुर

दिल्ली से अमृतसर वाया चंडीगढ़ लुधियाना और जालंधर

मुंबई से नागपुर वाया नासिक

मुंबई से हैदराबाद वाया पुणे

चेन्नई से मैसूर वाया बंगलूरू

किसी भी रूट को तमाम सर्वे के बाद फाइनल किया जाता है। सर्वे के आधार पर ही मंत्रालय ने निर्णय लिया है, जिस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर आगे प्लानिंग की जा सकती है।

अमित मालवीय

पीआरओ

एनसीआर

Posted By: Inextlive