दुकानदारों की तैयार हो रही लिस्ट खूफिया एजेंसियों ने संभाली कमान


प्रयागराज ब्यूरो । माघ मेला को लेकर प्रयागराज हाई एलर्ट पर आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चुस्त दुरुस्त करने के लिए खूफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है तो रोड साइड दुकान लगाने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ताकि सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो जाए। प्रयागराज की सुरक्षा को लेकर चौबीस घंटे खूफिया एजेंसियां मानिटरिंग कर रही हैं।
प्रयागराज में माघ मेला शुरू होने वाला है। साथ ही 26 जनवरी भी है। यूं तो हर बार माघ मेला शुरू होने के पहले प्रयागराज हाई एलर्ट पर रहता है, मगर इस बार सुरक्षा व्यवस्था महाकुंभ का रिहर्सल है। ऐसे में कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए सुरक्षा का पूरा खाका महाकुंभ के तर्ज पर तैयार किया गया है। इस एक्शन प्लान के तहत रोड साइड दुकान लगाने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। प्रवेश मार्गों पर विशेष चौकसी


शहर में चारों दिशाओं से प्रवेश मार्ग हैं। पूरब से झूंसी के रास्ते, पश्चिम से धूमनगंज के रास्ते, उत्तर से फाफामऊ के रास्ते और दक्षिण से नैनी के रास्ते शहर में प्रवेश होता है। ऐसे में शहर से लगे बाजारों में अस्थाई दुकानदारों पर नजर रखी जा रही है। ये पहली बार किया जा रहा है कि रोड साइड दुकानदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। होटल, स्टेशन और बस स्टैण्ड पर फोकसखूफिया एजेंसियां होटलों, स्टेशन और बस स्टैण्ड पर चौबीस घंटे निगाह लगाए हुई हैं। ताकि ट्रेन या बस से आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। साथ ही होटलों पर भी नजर रखी जा रही है। होटल संचालकों को किसी संदिग्ध के आने पर फौरन सूचना देने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive