पुलिस लाइंस में चल रही चतुर्थ अंतरजनपदीय जूड़ो जिमनास्टिक बूशु ताइक्वांडो कराटे फेसिंग वपेनवाक सिलावट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुई. आखिर दिन खिलाडिय़ों ने पूरी क्षमता के साथ रोचक प्रदर्शन किया. खिलाडिय़ों के हर दांव पेच और पंच की कला को देख अतिथि व दर्शन उनका हौसला बढ़ाते रहे. आरआई श्रीप्रकाश ने कहा कि अब आगे की प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से शुरू होगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। समापन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ी जवानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि खेल वह विधा है जिसके जरिए कोई भी इंसान बुलंदी छू सकता है। देश दुनिया में पहचान बनाने के लिए खेल एक बेहतर माध्यम है। डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि गेम खेलने के एक दो नहीं कई लाभ हैं। पहला तो नियमित खेलने वाले की अच्छी तरह एक्सरसाइज हो जाती है। इससे सेहत के साथ शरीर भी फिट रहती है। दूसरा यह कि खेल समाज में आप को अपने प्रोफेशन से हटकर एक पहचान देता है। खेल को सीढ़ी बढी बनाकर आप कहां तक चढ़ पाते हैं यह आप की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। समापन अवसर पर एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र, एसपी प्रोटोकॉल/ पुलिस लाइंस कुलदीप सिंह, आरआई प्रथम श्रीप्रकाश दूबे व राकेश सिंह ने भी जवानों की खेल प्रतिभा की सराहना की। निर्णायक मण्डल में धीरेंद्र बहादुर सिंह, विवेक पांडेय, रामाश्रय यादव, रामअवतार यादव, रामबचन यादव, शिवदयाल यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, शामिल रहे। मनोज कुमार यादव ने प्रतियोगिता का समापन का कुशल संचालन किया।

प्रतियोगिता के इस तरह रहे परिणाम

जनपद गेम स्थान

प्रयागराज जिमनास्टिक प्रथम

हमीरपुर जिमनास्टिक द्वितीय

प्रयागराज जूडो पुरुष प्रथम

कौशाम्बी जूडो पुरुष द्वितीय

कौशाम्बी जूडो महिला प्रथम

प्रयागराज जूडो महिला द्वितीय

कौशाम्बी बूशु म./पु। प्रथम

प्रयागराज बूशु म./पु। द्वितीय

कौशाम्बी ताइक्वांडो पुरुष प्रथम

प्रयागराज ताइक्वांडो पुरुष द्वितीय

हमीरपुर ताइक्वांडो महिला प्रथम

कौशाम्बी ताइक्वांडो महिला द्वितीय

Posted By: Inextlive