-जिला प्रशासन ने कुंभ मेले को देखते हुए बनाए पार्किंग स्थल

-तय हो गया शटल बसों का संचालन रूट

PRAYAGRAJ: एक जनवरी से शहर में शटल बसों का संचालन शुरू करा दिया गया। इसके बाद प्राइवेट बसें शहर के बाहर चलेंगी और शहर के अंदर ऑटो रिक्शा और शटल बसें ही प्रवेश करेंगी। इसके लिए प्रशासन ने रूट प्लान भी तैयार कर लिया है। चारों दिशाओं में चार अलग-अलग पार्किंग स्थलों का भी निर्माण किया गया है। आइए जानते हैं कि किस पार्किंग स्थल से किस रूट पर चलाई जाएंगी शटल बसें

पार्किंग स्थल: बेला कछार पार्किंग स्थल

-लखनऊ प्रतापगढ़ की ओर से आने वाली बसें बेला कछार पार्किंग तक आएंगी।

पार्किंग स्थल: नेहरू पार्क सैन्य भूमि पार्किंग स्थल

-कानपुर या कौशांबी से आने वाली बसें नेहरू पार्क सैन्य भूमि पार्किंग स्थल तक आएंगी।

पार्किंग स्थल: लेप्रोसी मिशन

-मिर्जापुर, रीवा रोड से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसें लेप्रोसी मिशन पार्किग स्थल तक आएंगी।

पार्किंग स्थल: झूंसी वर्कशॉप

-जौनपुर व वाराणसी से आने वाली बसें झूंसी वर्कशॉप पार्किंग स्थल तक आएंगी।

शहर में पाए गए तो लगेगा जुर्माना

उधर आरटीए सचिव ने कहा कि कुंभ मेला के मद्देनजर मंजिली यात्री बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से बनाये गए बस अड्डों तक ही किए जाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों एवं जनसामान्य की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टिगत ऐसे वाहन किसी अन्य स्थान पर पार्क हुए पाए गए तो 25000 रुपए का प्रशमन शुल्क सहित परमिट निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

दिए गए सख्त आदेश

नियमों के सख्त पालन के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस कड़े आदेश दिए हैं। कहा गया है कि अगर कही कोई पार्किंग का उल्लंघन पाया जाए तो तुरंत कार्रवाई हो। कुंभ मेले में सड़कों जाम से मुक्त करने और प्राइवेट बसों की मनमानी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Posted By: Inextlive