-कोर्ट के आदेश के अधीन लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड इंग्लिश विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम जारी कर दिया। आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम कोर्ट के आदेश के अधीन जारी किया गया है। रिजल्ट में 1321 पदों में 1320 अभ्यर्थी को औपबंधिक सफल घोषित किया गया। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 645 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 674 है। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही आयोग की तरफ से सफल अभ्यर्थियों का डिटेल आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

29 जुलाई को हुई थी परीक्षा

लोक सेवा आयोग की ओर से एलटी गे्रड इंग्लिश पेपर के लिए लास्ट ईयर 29 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इंग्लिश के लिए पुरुषों के 645 पद के सापेक्ष 15985 व महिलाओं के 675 पद के सापेक्ष 29117 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान कुछ विषयों के क्वेश्चन पेपर आउट होने के कारण उनके परिणाम जारी नहीं हुए थे। वहीं आयोग के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों की मांग पर रिजल्ट घोषित करना शुरू कर दिया। परीक्षा का परिणाम हाईकोर्ट में योजित याचिका विजयनाथ, दिव्य प्रकाश मिश्र व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Posted By: Inextlive