- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेने के बाद स्मार्ट सिटी मिशन ने लिया फैसला


प्रयागराज ब्यूरो । शहर में जगह- जगह लगे ओपन एयर जिम के इस्तेमाल का तरीका अब आसानी से पता चलेगा। आपको यह भी पता चलेगा कि आपका मकसद किस मशीन से और कैसे यूज करने से पूरा होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी मिशन क्यू आर कोड लगाने का विशेष कदम उठाने जा रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अभियान के बाद अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। जिससे आम जनता को लाभ पहुंचेगा।स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी


वर्तमान में शहर में 233 जगह पर ओपन एयर जिम लगाया गया है। प्रत्येक जिम में कुल दस प्रकार के उपकरण मौजूद हैं। जिनको हर एजगु्रप के लोग सुबह शाम करते हैं। लेकिन उन्हे यह नही पता कि उनका मकसद किस मशीन के यूज करने से पूरा होगा। मसलन, बाइसेप्स, चेस्ट, शोल्डर, बैक, स्टमक, हिप, थाई आदि की एक्सरसाइज के लिए कौन सी मशीन बेहतर है। इसको करने के क्या तरीके हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों का कहना है कि पहली बार इन मशीनों में क्यू आर कोड लगाया जाएगा। जिसको स्कैन करते ही मशीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा जिन मशीनों में पहले से लगे स्टील के स्टीकर निकल गए हैं उन्हें दोबारा लगाया जाएगा। इन स्टीकर्स पर भी मशीन से जुड़ी कुछ इंफार्मेशन रहती है।पिछले साल आई थी 77 शिकायतेंस्मार्ट सिटी मिशन की ओर से जिम से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए 1920 नंबर जारी किया गया था। इस नंबर पर वर्ष 2022 में कुल 77 शिकायतें आई थीं। मिशन का दावा है कि सभी का निस्तारण करा दिया गया है। इनमें मशीन की टूट फूट, चोरी आदि से जुडी कम्प्लेन रहती हैं। इसके अलावा इस साल अब तक 4 शिकायतें आ चुकी हैं। अधिकारिी बताते हैं कि व्हाट््सऐप ग्रुप पर यह शिकायतें डाली जाती हैं। जिनका निस्तारण कर वेंडर को 24 घंटे में फोटो सहित रिपोर्ट लगानी होती है। तीन जगह बंद मिले जिम

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा शहर में जिम के ताले में बंद होने की खबर पब्लिश की थी। इसके बाद हरकत में आए मिशन ने एक कमेटी बनाकर सभी 233 जिम का निरीक्षण कराया गया। जिसमें तीन जिम ऐसे मिले जो पार्कों के भीतर ताले में बंद हैं। पूछताछ में बताया गया कि सुबह शाम जिम को खोला जाता है और दोपहर में अराजक तत्वों के डर से उसे बंद कर दिया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इन दावों की पुष्टि के लिए सुबह शाम पार्कों का निरीक्षण कराया जाएगा। जहां पर भी जिम ताले में बंद मिलेगा, वहां कार्रवाई की जाएगी।हमने तय किया है कि प्रत्येक जिम पर एक क्यू आर कोड लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से स्कैन करने पर जिम से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। यह भी पता चल जाएगा कि मशीन का बेनिफिट और यूज करने का तरीका क्या है।संजीव कुमार सिन्हा, मिशन मैनेजर, स्मार्ट सिटी मिशन प्रयागराज

Posted By: Inextlive