सोमवार को धरना-प्रदर्शन करने जा रहे 11 सपाइयों की हुई थी गिरफ्तारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को आयोजित तहसील स्तरीय धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे जिन 11 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद नैनी सेंट्रल जेल से बाहर आने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। जिनमें सपा नेता मयंक यादव जोंटी समेत 11 कार्यकर्ता शामिल रहे।

माला पहना कर किया स्वागत

जमानत के बाद नैनी सेंट्रल जेल से रिहा होने पर जेल के बाहर ही सपा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट इफ्तेखार हुसैन, महानगर महासचिव एडवोकेट रविन्द्र यादव, अखिलेश गुप्ता गुड्डू, राघवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव, अविनाश विद्यार्थी, राहुल पटेल आदि ने जेल से बाहर निकले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने भी सपा कार्यकर्ताओं का स्वागत कर बधाई दी व संघर्ष के जज्बे की सराहना की।

जनता के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे

जेल से छूटने पर सपा नेता मयंक यादव जॉन्टी ने कहा कि मुकदमे लादकर और जेल भेजकर सरकार भय का माहौल उत्पन्न कर रही है। जिला सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान समाजवादी छात्र सभा के अखिलेश गुप्ता गुड्डू व प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार आम जनता की आवाज को लाठियों के बलबूते दबाना चाहती है जो लोकतंत्रीय व्यवस्था में कहीं से भी जायज नहीं है।

Posted By: Inextlive