पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि में अíजत राजस्व से 352 करोड़ अधिक

PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे ने प्रारम्भिक माल लदान, स्क्रैप बिक्री से राजस्व अर्जन और प्रदर्शन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सूचकांकों में नए कीíतमान स्थापित किए। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 145 लाख टन माल लदान किया है। जो 2019-20 के समान अवधि में किए गए माल लदान से 8.7 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनवरी तक उत्तर मध्य रेलवे की प्रारम्भिक माल लदान से राजस्व 1458 करोड़ रुपये है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि में अíजत राजस्व से 352 करोड़ अधिक है। स्क्रैप बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व ने भी एक नई ऊंचाई को छुआ है।

85 परसेंट हुआ सुधार

ट्रेन परिचालन से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन सूचकांकों ने भी उत्तर मध्य रेलवे पर पर्याप्त सुधार दिखाया है। अब तक, चालू वित्त वर्ष में माल गाडि़यों की औसत गति 44.43 किमी/घंटा है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 85 प्रतिशत का सुधार है। ट्रेनों की उत्कृष्ट गतिशीलता को बनाए रखते हुए, प्रयागराज मण्डल ने इस महीने की पहली और 21 वीं तारीख को 386 ट्रेनों का दैनिक थ्रू-पुट प्राप्त किया। जो अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सोमवार तक, चालू वित्त वर्ष में यात्री गाडि़यों की समयपालनता 86 प्रतिशत है। जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 55 प्रतिशत की समयपालनता के मुकाबले 56 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2021 के दौरान झांसी और आगरा मंडलों ने 4 दिनों पर यात्री गाडि़यों का 100 प्रतिशत समयपालनता के साथ परिचालन किया है।

Posted By: Inextlive