-आयोग ने कुलसचिव परीक्षा में 21 अभ्यर्थियों को घोषित किया सफल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से मंगलवार की देर शाम सूबे के स्टेट यूनिवर्सिटी (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया। प्रश्नगत परीक्षा में 21 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग की ओर से जारी सूची में प्रमोद कुमार मिश्र प्रथम, सुनील कुमार सेन दूसरे व लक्ष्मीनारायण पांडेय तीसरे नंबर पर हैं। जबकि 13 अभ्यर्थी प्रोविजनल रूप से सफल हैं। प्रोविजनल रूप से सफल अभ्यर्थियों को तय तारीख के अंदर अपने सभी एजुकेशनल डाक्यूमेंट आयोग में जमा कराने होंगे। ऐसा न करने वाले चयनित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

30 जून से हुए थे इंटरव्यू

लोकसेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2018 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 19 जून को घोषित किया था। जबकि सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 जून से चार जुलाई तक लिया गया। चयनितों का प्राप्तांक व कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत अलग से प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

पांच निरीक्षकों का हुआ चयन

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को निरीक्षक राजकीय कार्यालय के पांच पदों का रिजल्ट घोषित किया। सीधी भर्ती के तहत दस जुलाई को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था। इसमें तनुज कुमार, बालकृष्ण रावत, रामकल्प यादव, प्रज्ञा सिंह, हुकुम सिंह का चयन हुआ है।

31 तक भेजे जा सकेंगे दस्तावेज

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के अभ्यर्थियों को 13 जुलाई तक ऑफलाइन शैक्षिक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया था। लेकिन, लॉकडाउन व साप्ताहिक बंदी को देखते हुए उन्हें दस्तावेज भेजने का अतिरिक्त समय दिया गया है। अब अभ्यर्थी 31 जुलाई तक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive