इस बार मार्केट में बकरों का रेट पिछले साल से दोगुना

बकरीद पर कुर्बानी के लिए मण्डियों में बकरों की खरीदारी शुरू

ALLAHABAD: बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीदारी शुरू हो गई है। राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से अलग-अलग नस्ल के बकरे इलाहाबाद की बकरा मण्डी में पहुंच चुके हैं। इन सब के बीच इलाहाबाद के खुल्दाबाद स्थित कर्बला का 95 किलोग्राम का बकरा 'हीरो' बना हुआ है। इसे कोई सुल्तान तो कोई आमिर खान के नाम से पुकार रहा है। हटिया स्थित बकरा मण्डी, नखास कोहना, मंसूर पार्क, करेली बैरियर आदि बकरा मण्डियों के बकरों के बीच हीरो बने खुल्दाबाद के बकरे की चौड़ाई चार फीट छह इंच व लंबाई साढ़े छह फीट है। ये बकरा खुल्दाबाद निवासी तालीम का है।

कई प्रांतों के बकरों की भरमार

शनिवार को करेली बैरियर स्थित बकरा मण्डी में राजस्थानी नस्ल का एक बकरा दोपहर बाद चर्चा का विषय बन गया। बकरे की कीमत सवा लाख रुपये लगाई गई है। यह अब तक का सबसे अधिक रेट है। दिन में कई लोगों ने बकरे का रेट लगाया, लेकिन शाम तक सवा लाख का बकरा नहीं बिक सका था। इस साल मार्केट में बकरों के रेट में काफी उछाल आया है। दस हजार रुपये से नीचे कोई बकरा नहीं है। पिछले साल छह से सात हजार रुपये बकरे का नार्मल रेट था। दस हजार रुपये से लेकर 30 हजार, 40 हजार 50 हजार व इससे भी ऊंचे रेट के बकरे मार्केट में हैं। अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार लोग बकरे खरीद रहे हैं। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला अंसारी ने कहा कि बकरों का दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को हो रही है।

Posted By: Inextlive