संगम तट पर ही आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह, पूर्व गवर्नर केशरी नाथ समेत भाजपा नेता पहुंचे

PRAYAGRAJ: मध्य प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लाल जी टंडन की अस्थियां शुक्रवार को संगम में विसíजत की गई। स्व। टंडन की अस्थियां लेकर उनके मझले बेटे सुबोध टंडन और परिवारी के अन्य सदस्य प्रयागराज पहुंचे थे। अस्थियों को विसर्जित करने से पहले उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने की विशेष व्यवस्था की गयी थी। इसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

2001 कुम्भ के समय थे नगर विकास मंत्री

स्व। टंडन के ओएसडी रहे संजय चौधरी ने बताया कि प्रयागराज से लाल जी टंडन का काफी गहरा नाता रहा। 2001 में नगर विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने कुम्भ के आयोजन को सम्पन्न कराया था। प्रयागराज के विकास से भी वे सीधे तौर पर जुड़े रहे। वे ऐसे राजनेता थे जिन्हें 19वीं और 20वीं दोनों शताब्दियों में कुम्भ आयोजित कराने का मौका मिला था। उनके मुताबिक स्व। टंडन जी की अस्थियां अयोध्या में सरयू और हरिद्वार में गंगा नदी में भी विसíजत की जायेंगी। संगम तट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वेस्ट बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, बीजेपी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी, संजय गुप्ता समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। इसके बाद वीआईपी घाट से बोट के जरिए संगम जाकर अस्थियां संगम में प्रवाहित की गयीं। तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से अस्थि विसर्जन सम्पन्न कराया। अस्थि विसर्जन कर लौटते समय सुबोध टंडन भावुक हो उठे।

Posted By: Inextlive