फूलपुर की रहने वाली छात्रा सलोरी के लॉज में किराए के कमरे में रहकर करती थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीशनिवार को ब्वॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी आईईआरटी के पास देर रात तक जारी थी बॉडी निकालने के लिए कोशिशकर्नलगंज एरिया के सलोरी में लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा की निर्ममता से हत्या कर दी गयी. आरोपित ने बॉडी को आईईआरटी के समीप स्थित एक गहरे कुएं में फेंक दिया. बॉडी को निकालने के लिए रात आठ बजे से ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन समाचार लिखे जाने के समय तक उसे सफलता नहीं मिली थी. बॉडी निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी स्पॉट पर बुला लिया गया था. सूचना मिलने पर पहुंची छात्रा की मां और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाथ था. पुलिस को छात्रा की बॉडी का सुराग उसके ब्वॉयफ्रेंड से मिला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारण और इसे अंजाम देने में शामिल लोगों के बारे में पुलिस की छानबीन जारी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मृतका मूल रूप से फूलपुर एरिया की रहने वाली बतायी गयी हैं। इस मामले में जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम अमन बताया गया है। वह मूलरूप से आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। वह कुलभास्कर डिग्री कॉलेज का छात्र बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के संबंध में रिपोर्ट कर्नलगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी। इसका कारण शनिवार से छात्रा का मोबाइल बंद मिलना बताया गया था। छात्रा के परिवारवालों ने अमन पर शक जताया था और उसके खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने उसे उठा लिया था।

पुलिस को बताया था मारपीटकर भगा दिया था कुछ लोगों ने
लड़की का मोबाइल दो दिन से बंद बताने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी तो रविवार को पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने सोमवार को अमन को उठा लिया और पूछताछ की। पूछताछ में लड़के ने कई चौकाने वाली बातें बताई। उसने बताया कि छात्रा उससे मिलने के लिए आरईआरटी एरिया में आयी थी। दोनो इस संस्थान के पीछे स्थित जंगल के समीप बातें कर रहे थे, इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंच गये। उन लोगों ने विवाद कर लिया। विरोध करने पर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से बचने के लिए वह स्पॉट से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद वे लोग छात्रा को अपने साथ लेकर चले गये। छात्रा कहां गयी? इस बारे में वह कुछ बता नहीं रहा था। हालांकि, वह पुलिस के सवालों का सामना कर पाने में अक्षम था और उसे घुमाने फिराने वाला जवाब दे रहा था। इससे पुलिस को उस पर शक हो गया था।

Posted By: Inextlive