इलाहाबाद के आरोपी एसडीओ के खिलाफ एमडी ने लिया एक्शन, जांच के लिए कमेटी भी गठित

बिजली चोरी कराने के आरोप में इलाहाबाद के एसडीओ (रीवां रोड) विजय कृष्ण राव को पूर्वाचल के एमडी ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी एके सिंह के इस एक्शन से अन्य इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है।

एमडी के पीआरओ राकेश सिन्हा ने बताया कि इलाहाबाद में छतहरा गांव में अजीत सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वे 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। इस पर अधिशासी अभियंता ने क्षेत्र के एसडीओ राव को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब एमडी के निर्देश पर जांच में राव दोषी पाए गए.मामले की जांच के लिए गठित कमेटी का फैसला भी जल्द सामने आ जाएगा। यह भी बताया कि दोष प्रमाणित होने पर आरोपी एसडीओ के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा सकती है।

Posted By: Inextlive