कानपुर हादसे का इलाहाबाद पर व्यापक असर, 11 ट्रेनें निरस्त

दो दर्जन से अधिक ट्रेनें नहीं आयीं इलाहाबाद, परेशान हुए यात्री

ALLAHABAD: रेल पटरियों के मेंटीनेंस में हो रही चूक से कानपुर के रूरा स्टेशन के पास बुधवार की भोर में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के डिरेल होते ही दिल्ली से लेकर हावड़ा तक रेलवे का पूरा सिस्टम और नेटवर्क अस्त-व्यस्त हो गया। कुछ देर के लिए जहां पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया। ट्रेनों के डायवर्जन और कैंसिलेशन की वजह से हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। वहीं बीच रास्ते में ही ट्रेनों कैंसिल होने से लोगों को भटक कर घर पहुंचना पड़ा।

डायवर्ट की गई कई ट्रेनें

दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर कानपुर-इटावा के बीच सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरते ही पूरा रेल रूट डिस्टर्ब हो गया। जिसकी वजह से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया और रूट डायवर्जन कर ट्रेनों को गुजारा गया। जिसकी वजह से ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजारी गई।

मुरी का करते रह गए इंतजार

झारखंड के साथ ही इलाहाबाद से जम्मू जाने वालों के लिए टाटा नगर जम्मूतवी एक्सप्रेस ही एक मात्र सहारा है। जिससे पर डे दर्जनों लोग जम्मू के लिए रवाना होते हैं। रोज की तरह बुधवार को भी लोग इलाहाबाद जंक्शन पर मुरी एक्सप्रेस का इंतजार करते रहे। लेकिन कानपुर में हुए रेल हादसे की वजह से 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस को इलाहाबाद न लाकर छिवकी से ही मानिकपुर-झांसी-आगरा कैंट होते हुए पलवल की ओर रवाना किया गया। 15601 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया छिवकी-मानिकपुर-झांसी-आगरा कैंट पलवल भेजा गया। इसी तरह 12323 हावड़ा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुगलसराय से ही लखनऊ-मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार भेजा गया। 12329 सियालदह-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद रवाना किया गया। 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल दिल्ली भेजा गया।

नहीं आई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें

दिल्ली-हावड़ा रूट पर देर रात में इलाहाबाद से रवाना होने के बाद जो ट्रेन कानपुर तक पहुंची थी। उसे कानपुर से वाया मुरादाबाद-दिल्ली रवाना किया गया। वहीं सुबह आठ बजे के बाद मुगलसराय पहुंचने वाली दिल्ली रूट की ट्रेनों को मुगलसराय जंक्शन से ही वाया-लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली रवाना किया गया। डायवर्जन की वजह से दर्जनों ट्रेनें इलाहाबाद नहीं आई। जिससे दिल्ली की ओर जाने वाले पैसेंजर्स को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। कई पैसेंजर्स तो घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में पता चला कि आज ट्रेन आएगी ही नहीं। जिससे पैसेंजर्स गुस्सा फूट पड़ा। पैसेंजर्स ने जंक्शन पर हंगामा किया।

कानपुर से डायवर्ट अप लाइन ट्रेन

कानपुर से वाया लखनऊ-मुरादाबाद दिल्ली-

14055 डिब्रूगढ़ से दिल्ली ब्रह्मापुत्र मेल

12427 रीवां-आनंद विहार एक्सप्रेस

12801- पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

वाया कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल- नई दिल्ली

12559- मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12397- गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस

12581- मंडवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12313- सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12877- रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस-

12301- हावड़ा नई दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस।

इलाहाबाद न आने वाली अप लाइन ट्रेन

मुगलसराय-वाया-लखनऊ-दिल्ली डायवर्टेड

12323- हावड़ा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22823- भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12311-हावड़ा-कालका कालका मेल

12401- मगध एक्सप्रेस

12309-राजेंद्रनगर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12303-हावड़ा-नई दिल्ली- पूर्वा एक्सप्रेस

12367-भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस

--------------------

डाउन लाइन पर भी असर

दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर-इटावा के बीच रूरा स्टेशन के पास अप लाइन पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद अप लाइन के साथ ही डाउन लाइन भी प्रभावित हो गया। जिसकी वजह से दिल्ली से इलाहाबाद-मुगलसराय की तरफ जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया।

कैंसिल हुई जयपुर व संगम

जयपुर से इलाहाबाद आने वाली जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस बुधवार को आगरा पहुंची थी। तभी दिल्ली-हावड़ा रूट पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की बोगियां पलटने से रूट डिस्टर्ब हो गया। रेलवे लाइन पर ट्रेनों के बोझ को देखते हुए रेलवे ने जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस को आगरा से ही टर्मिनेट कर दिया। जिससे इलाहाबाद आने वाले सैकड़ों यात्रियों को आगरा उतरना पड़ा। इसी तरह मेरठ से इलाहाबाद आने वाली 14164 संगम एक्सप्रेस भी इलाहाबाद नहीं आ सकी। इस ट्रेन को भी कानपुर से फफूंद स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दिया गया।

इलाहाबाद न आने वाले डाउन लाइन ट्रेनें

वाया- मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय

12488- नई दिल्ली-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस

12312- दिल्ली-हावड़ा कालका मेल

12350- नईदिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

18102- जम्मूतवी-टाटानगर मुरी एक्सप्रेस

12310- नईदिल्ली-राजेंद्रनगर पटना राजधानी एक्सप्रेस- वाया झांसी-कानपुर-मुगलसराय

12308- जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को अचनेरा से ही मथुरा की ओर डायवर्ट कर वाया कासगंज-कानपुर लाया गया।

12382- नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस- वाया पलवल-झांसी-मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी

एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल

दिल्ली-हावड़ा रूट के अप और डाउन लाइन पर आवागमन बाधित होते ही रेलवे का पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया। रूट डायवर्जन के बाद भी ट्रैफिक में सुधार न आने पर रेलवे को मजबूरी में करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल करना पड़ा।

12403- जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस

14163- संगम एक्सप्रेस

22406- आनंद विहार भागलपुर-गरीब रथ एक्सप्रेस

22812- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस

22427-22428- भृगु एक्सप्रेस

51813- झांसी पैसेंजर

22441-22442- इलाहाबाद-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

12817-झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

12428- आनंद विहार-रीवां एक्सप्रेस

12401- इस्लामपुर-दिल्ली मगध एक्सप्रेस

12561- जयनगर से नई दिल्ली-स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

आज कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें

22405- भागलपुर आनंद विहार गरीबरथर एक्सप्रेस

12398- नई दिल्ली से गया- महाबोधी एक्सप्रेस

12394- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

13007- हावड़ा से श्री गंगानगर-तूफान

12427- रीवां से आनंद विहार रीवांचल एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive