काटजू गल्र्स एकेडमी से प्रशिक्षण ले रही हैं शिप्रा विकेटकीपर के साथ बल्लेबाज है- आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेली जाएगी चैलेंजर ट्राफीकाटजू गल्र्स एकेडमी कोच अजय यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रयागराज की विकेटकीपर बल्लेबाज शिप्रा गिरी का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वूमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है. भारतीय टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज शिखा पांडे की कप्तानी में चैलेंजर ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय सी टीम में शिप्रा गिरी का चयन हुआ है. चैलेंजर ट्रॉफी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेली जाएगी


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज की यह होनहार खिलाड़ी काटजू गल्र्स एकेडमी की ओर से बतौर आक्रामक ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलती हैं। शिप्रा के पिता रामदुलार गिरी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और मां गृहणी हैं। शिप्रा दो बहन और एक भाई हैं। 2015 में काटजू गर्ल्स एकेडमी से क्रिकेट का पदार्पण करने वाली वाली शिप्रा ने पहले वर्ष में ही स्कूल गेम्स फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व किया और ठीक एक वर्ष बाद अंडर-19 बोर्ड ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई। बीसीसीआई की बोर्ड ट्रॉफी अंडर 23 और सीनियर यूपी टीम में भी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्थान बनाया। 158 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी


शिप्रा गिरी ने एकेडमी की ओर से खेलते हुए अंडर-19 के लड़कों के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी 158 रनों की खेली थी। शिप्रा के चयन पर एकेडमी के संरक्षक सतीश चतुर्वेदी, उत्पल दादा, देवेश मिश्रा, परवेज आलम, हसबीन अहमद, अजय कुशवाहा, राकेश यादव, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सचिव जूली ओझा इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है।

के एल राहुल हैैं पंसदीदा खिलाड़ी


दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में शिप्रा ने बताया कि लड़कियों को हर क्षेत्र में मंजिल मिलती है, बस उन्हें परिवार का सपोर्ट मिलना चाहिए। बताया कि के एल राहुल उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। चाहती हैं कि वह भारतीय महिला टीम के लिए राहुल जैसा प्रदर्शन करें।

Posted By: Inextlive