Allahabad: वह भाई के हत्यारों के साथ उन्हें बचाने वालों को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं देखना चाहता. तभी तो वह खुद जेल चला गया लेकिन बदला लेने की हसरत नहीं मिटी. जेल में उसे बड़े सहयोगी मिल गए. इसी के बूते उसने एक वकील की हत्या की न सिर्फ साजिश रची बल्कि सुपारी भी दे दी. भला हो एसटीएफ का जिसे इसकी भनक लग गई. एसटीएफ ने थर्सडे को पांच शूटरों को अरेस्ट करने के बाद यह खुलासा किया तो वह वकील भी सन्नाटे में आ गए जो टारगेट थे.

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश 

एसटीएफ प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि थर्सडे मार्निंग सवा दस बजे बदमाशों से एसटीएफ की भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज के पास मुठभेड़ हो गई। बदमाश भांप नहीं सके कि सामने पुलिस है। उन्होंने तमंचे से फायर किया तो पहले से ही एलर्ट पुलिसवालों ने घेराबंदी करके उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में झूंसी का रहने वाला  संतोष यादव, नवाबगंज का दिनेश यादव, धूमनगंज का रोहित भारतीय, सोनभद्र का धीरज और मऊआइमा का रहने वाला संजय यादव शामिल है। संतोष और दिनेश हार्डकोर क्रिमिनल हैं। संतोष के खिलाफ आठ और दिनेश के खिलाफ दस संगीन मामले दर्ज है। दोनों को विभिन्न थानों की पुलिस भी तलाश रही थी. 

60 हजार की सुपारी 

इन बदमाशों को जोधवल के रहने वाले एडवोकेट सर्वेश शुक्ला की हत्या करनी थी। जेल से लेटर भेज कर भाई ने आर्डर दिया था। यह सौदा साठ हजार रुपए में तय हुआ था। तैयारी पूरी हो चुकी थी। सर्वेश को सिर्फ रोहित पहचानता था। थर्सडे वे सौदे के मुताबिक काम को अंजाम देने कर्नलगंज एरिया में पहुंचे थे। इसकी जानकारी एसटीएफ ने सर्वेश को दिया तो वे दंग रह गए। सर्वेश को यकीन नहीं हो रहा था कि उसे मारने के लिए सुपारी दी गई है। उसका कहना था कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. 

भाई का बदला 

भाई कोई दूसरा नहीं जोधवल का रहने वाला शेरू है। शेरू के बड़े भाई पंकज की बेरहमी से हत्या हुई थी। शेरू ने नेम्ड रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुख्य आरोपी शशिकांत अभी वांटेड है। शेरू हर हाल में अपने भाई की हत्यारे को मारना चाहता है। भाई की हत्या के कुछ ही दिनों बाद गांव के गोरेलाल का अपहरण हो गया। शिवकुटी पुलिस ने खुलासा किया कि शेरू ने साथियों के साथ मिलकर गोरे की हत्या करके बॉडी छिपा दी। इसी मामले में शेरू जेल में है. 

राजकुमार ने लिया था बयाना

एसटीएफ की मानें तो शेरू ने नैनी जेल में बंद राजकुमार यादव को सर्वेश की हत्या के लिए बयाना दिया था। राजकुमार अपने पिता के साथ 2005 में हुए झूंसी में एक ग्राम प्रधान की हत्या में जेल में बंद है। आरोपियों को इस मामले में आजीवन कारावास हो चुका है। इसके बाद राजकुमार जेल से ही जरायम जगत में एक्टिव है। राजकुमार चार भाई है। एक ज्ञानचन्द्र पहले से ही जेल में है। छोटा भाई संतोष यादव जमानत पर रिहा हुआ था। वह भी गिरफ्तार हो गया। चौथा भाई राजेश प्रिजन वैन से कूदने के बाद से फरार है।

Posted By: Inextlive