पोस्टमार्टम में मिली एक गोली, आरपार हो गई थीं चार गोलियां

कातिलों ने पिस्टल का किया प्रयोग, पीठ पर मिले बम के छर्रो के घाव

ALLAHABAD: माफिया डॉन छोटा राजन गैंग के शूटर नीरज बाल्मीकि की हत्या करने पहुंचे कातिल पूरी प्लानिंग से आए थे। एक के बाद एक शूटरों ने उसे पांच गोलियां मारी थी। देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुए पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को एक गोली मिली है। जबकि चार गोलियां आरपार हो गई, बदन पर सिर्फ उनके घाव मिले। कत्ल में शूटरों ने पिस्टल का प्रयोग किया था। नीरज की पीठ पर बम के छर्रो के घाव पाए गए हैं।

पैनल ने किया पोस्टमार्टम

कैंटोनमेंट एरिया में बने दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे नीरज बाल्मीकि को शूटरों ने पिस्टल से गोली मारी थी। एक गोली उसके बाएं हाथ व दूसरी जांघ में मारी गई थी। तीसरी गोली सीने में दाहिनी ओर व चौथी गोली बाई ओर लगी थी। ये गोलियां उसके शरीर को छलनी करते हुए पार हो गई थीं। सीने के नीचे मारी गई पांचवी गोली एक्सरे के बाद हुए पोस्टमार्टम में कमर में पाई गई हैं। सूत्रों पर यकीन करें तो पाई गई गोली पिस्टल की थी। यही नहीं, पीठ पर बम के छर्रे लगने से कई जख्म मिले हैं। दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी के साथ किए गए पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी लेकर परिजन व उनके साथ रहे लोग घर चले गए।

Posted By: Inextlive