डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित उनके स्टॉफ को निर्देशित किया कि मरीज तथा उनके परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा करें. उन्होंने बॉयोमेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली. उन्होंने नोडल अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करने के लिए कहा है. जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में मऊआइमा के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए अगली बैठक तक कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में समस्त एमओआईसी को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के चिन्हीकरण में शंकरगढ़ की प्रगति खराब पाये जाने पर डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मीजल्स एण्ड रूवेला टीकाकरण में प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण, बच्चों के पंजीकरण की प्रगति खराब पाये जाने पर फूलपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं बीपीएम से स्पष्टीकरण प्रस्तु करने के लिए कहा है। सीडीओ शिपू गिरि, सीएमओ नानक सरन सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive