-रक्षाबंधन के कारण सिटी में परीक्षण के लिए बने सेंटर्स पर कम संख्या में पहुंचे लोग

-पूरे दिन कोविड टेस्ट सेंटर्स पर पसरा रही शांति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना पीडि़तों की जांच के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सिटी में अलग-अलग एरिया में कोविड 19 टेस्ट सेंटर्स बनाए गए हैं। सोमवार को रक्षाबंधन के दिन इन सेंटर्स का नजारा दूसरे दिनों से काफी अलग रहा। टेस्ट सेंटर्स में रक्षाबंधन पर कोविड 19 की जांच के लिए आने वाले लोगों की काफी कम रही। आम दिनों में जहां इन सेंटर्स के बाहर लोगों की वाहनों की भीड़ लगी रहती थी। वहीं सोमवार को रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सेंटर्स के बाहर वाहनों की कतार नदारद दिखी।

कई सेंटर्स पर एक जैसा माहौल

सिटी में कोरोना सैंपल लेने के लिए बनाए गए कोविड टेस्टिंग सेंटर्स में ज्यादातर सेंटर्स का हाल एक जैसा ही देखने को मिला। केपी इंटर कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, अर्नी मेमोरियल स्कूल समेत कई अन्य सेंटर्स पर भी कैंपस के बाहर खड़े रहने वाले वाहन नहीं दिखे। सेंटर्स के अंदर भी दोपहर में लगभग सन्नाटा जैसा ही माहौल रहा। वहीं अधिकारियों की माने तो सोमवार को रक्षाबंधन पर्व था। हर कोई पर्व को सेलिब्रेट करने में जुटा था। यहीं कारण हो सकता है कि कोविड टेस्टिंग सेटर्स पर सन्नाटा जैसा माहौल दिखाई दिया। लेकिन मंगलवार से फिर से सेंटर्स के बाहर लोगों की भीड़ दिखने की पूरी उम्मीद है।

Posted By: Inextlive