कनिहार गांव के करीब कब्रिस्तान के बगल मिली बॉडी

नहीं हो सकी पहचान, हत्या की आशंका

PRAYAGRAJ: डिस्ट्रिक्ट में हावी होते साइलेंट किलर के कदमों में पुलिस बेडि़यां नहीं डाल पा रही है। कत्ल के बाद दूसरी जगह शव फेंका जाना शातिर किलर की नीयत बनती जा रही है। झूंसी के कनिहार गांव में शुक्रवार को एक ऐसा ही केस सामने आया। कातिलों ने एक संत की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कनिहार गांव के पास स्थित कब्रिस्तान के बगल फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात के तौर पर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कपड़े में लपेटा हुआ था शव

संत की उम्र करीब सत्तर वर्ष के आसपास थी। उसकी बॉडी कपड़े में लपेटी हुई थी। पुलिस ने लपेटे गए कपड़े को हटाया तो पता चला कि बॉडी किसी संत की है। वह गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए था। उसके माथे पर चंदन भी लगा हुआ था। देखने से उसके सारे लिबास साधु संतों वाले ही थे। ग्रामीणों ने सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन में उसके कपड़ों से पुलिस को कागज का एक टुकड़ा तक नहीं मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। माना जा रहा है कि कातिलों ने उसकी हत्या कहीं और करने के बाद उसके डेड बॉडी को कनिहार गांव के पास फेंक दिया होगा। झूंसी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

Posted By: Inextlive