66

लाख 37 हजार अठारह परीक्षार्थी हुए थे पंजीकृत

06

फरवरी से शुरू हुई हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

01

लाख 80 हजार परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ी

05

लाख से अधिक पहुंच गई दूसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या

06

लाख से अधिक हुई तीसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या

तीसरे दिन भी सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में अब तक सरकार का पलड़ा भारी है। लाख प्रयास के बाद भी नकल माफिया कोई जुगाड़ नहीं लगा पा रहे हैं, यही कारण है कि लगातार तीसरे दिन सवा लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 66 लाख 37 हजार अठारह परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। छह फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुई हैं और हर दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा से गायब हो रहे हैं। पहले दिन एक लाख 80 हजार परीक्षार्थी केंद्र नहीं पहुंचे तो दूसरे दिन यह संख्या बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई। गुरुवार को फिर एक लाख 28 हजार 148 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। इस प्रकार अब तक परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख 33 हजार 217 हो गई है।

और बढ़ सकती है संख्या

परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की यह संख्या सभी जिलों से सायं साढ़े पांच बजे तक ली गई है। देर रात तक इसमें बढ़ोतरी होने के आसार हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के विशेष इंतजाम के कारण परीक्षार्थी भाग रहे हैं।

38 पकड़े गए, एक पर एफआईआर

बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल में छह बालक, पांच बालिका और इंटर में 11 बालक और 16 बालिकाओं सहित कुल 38 परीक्षार्थी विभिन्न जिलों में नकल करते हुए पकड़े गए। अब पकड़े गए कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। इसमें हाईस्कूल के 109 व इंटर में 73 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। गुरुवार को बस्ती जिले में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। तीन दिनों की परीक्षा में अब तक नौ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इनमें परीक्षार्थी के साथ ही कालेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य व कक्ष निरीक्षक भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष तीन दिनों में 312 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए थे।

Posted By: Inextlive