ALLAHABAD: वैसे तो हर नशा बुरा होता है लेकिन स्मैक का नशा अगर किसी को लग जाए तो उसके साथ ही पूरा परिवार तबाह हो जाता है। यह संबंधित व्यक्ति को अंदर से तोड़ता ही है परिवार वालों की जिंदगी भी नर्क बना देता है। वेडनसडे को शाहगंज एरिया में कुछ ऐसा ही कुछ हुआ। स्मैक की लत युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। हाई डोज के कारण उसकी मौत हो गयी।

बहन के साथ रहता था

स्व। केदारनाथ का पुत्र कल्लू शाहगंज के शहनूरू अली मोहल्ले में रहता था। बहन सीमा शादी के बाद गढि़या में रहने लगी थी। कल्लू भी उसके साथ रहने लगा। सूत्रों के अनुसार कल्लू स्मैक का आदी था। इससे पूरा परिवार परेशान था। ट्यूजडे को नशे की हालात में वह बहन के घर पहुंचा और घर के सामान पटकने लगा। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया मगर नशे में चूर होने के कारण उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इस बीच अचानक उसकी हालात बिगड़ गई और घर में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचे इससे पहले ही भोर में फैमिली मेंबर्स ने कल्लू की बाडी को गंगा में बहा दिया। सूत्रों का यह भी कहना है कि नशे के चलते इलाके के एक और युवक की मौत हुई है, लेकिन उसकी डिटेल किसी के पास नहीं है। स्थानीय पुलिस ंने एरिया में ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया है।

Posted By: Inextlive