रायबरेली ऊंचाहार में डॉयल 112 में तैनात थे बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी निवासी कांस्टेबल बैजनाथअवकाश लेकर आए थे घर और रविवार को बुलेट से वापस ड्यूटी पर जाते समय सोरांव एरिया में हाईवे पर हुआ हादसासोरांव शिवगढ़ के पास हाईवे पर हुए हादसे में कांस्टेबल बैजनाथ यादव 46 की मौत हो गई. अवकाश लेकर वह घर आए हुए थे. रविवार को बुलेट लेकर वापस ड्यूटी रायबरेली जा रहे थे. कि रास्ते में सामने से आ रही एक बाइक बुलेट से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक ननका यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे की खबर सुनते ही पुलिस परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे. जानकारी हुई तो सीओ सोरांव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल को फौरन हॉस्पिटल भेजा गया. जबकि सिपाही की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. सोरांव सीओ पोस्टमार्टम होने तक पीएम हाउस पर डटे रहे. सिपाही की मौत से उसके पूरे परिवार में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रायबरेली ऊंचाहार में तैनात कांस्टेबल बैजनाथ यादव यहां बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के बेटे थे। उनकी पत्नी प्रमिला देवी तीनों बच्चे शुभम, सत्यम व बेटी आयुषी के साथ गांव में ही परिवार के साथ रहती थी। बताते हैं कि बैजनाथ छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। रविवार को बुलेट से वापस रायबरेली ड्यूटी के लिए लौट रहे थे। सोरांव थाना क्षेत्र स्थित शिवगढ़ के सामने हाईवे पर सामने से बाइक लेकर आ रहा प्रदीप उर्फ ननका यादव पुत्र राज कुमार यादव निवासी धमापुर अब्दालपुर थाना सोरांव उनकी बुलेट से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांस्टेबल और बाइक सवार ननका को गंभीर चोटें आ गईं। हादसे को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। जब तक पब्लिक द्वारा खबर पुलिस को दी गई कांस्टेबल बैजनाथ ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ननका रोड पर तड़प रहा था। पब्लिक की सूचना पर फोर्स के साथ सीओ सोरांव मौके पर पहुंचे। घायल ननका को सोरांव पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि कांस्टेबल की बॉडी को लेकर सीओ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कांस्टेबल की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस की गाड़ी से सीओ द्वारा उसके घर भेजी गई। हादसे में कांस्टेबल की मौत पर उसकी मां लक्खी देवी व भाई सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बैजनाथ 1995 बैच के कांस्टेबल थे।

हादसे में बुलेट सवार रायबरेली में तैनात कांस्टेबल की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी बॉडी परिवार वालों को सौंप दी गई है। पास में एक बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी पड़ा था। जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पता चला है कि कांस्टेबल की बुलेट व घायल की बाइक में टक्कर हुई थी। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सोरांव

Posted By: Inextlive