धूमनगंज की कमान मिली अनूप शर्मा को अरुण चतुर्वेदी भेजे गए मेजा

PRAYAGRAJ: जिले के थानों में तैनात कई प्रभारी मंगलवार को पैदल कर दिए गए। तमाम ऐसे भी निरीक्षक रहे जिन्हें लंबे समय बाद थाने की कुर्सी नसीब हुई है। बड़े पैमाने पर डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा थानों की तैनाती में फेर बदल किया गया।

उप निरीक्षकों को मिली चौकी

रिट सेल प्रभारी रहे अनुपम शर्मा को शहर के बड़े थाने के रूम में चर्चित धूमनगंज की कुर्सी सौंपी गई। जबकि धूमनगंज थाने में रहे इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी को मेजा की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक मेजा रहे सुनील कुमार बाजपेयी करछना और करछना का प्रभार देख रहे अनिल कुमार सिंह को विवेचना सेल अपराध शाखा में भेजा गया। इसी तरह उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार राजपूत पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी करमा थाना घूमर और इस चौकी के प्रभारी रहे अखिलेश कुमार सिंह को पुलिस लाइंस का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि मऊआईमा थाने पर रहे उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस लाइंस और कोरांव थाने पर रहे अभिषेक कुमार तिवारी प्रभारी चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर थाना नैनी बनाए गए। थाना बहरिया के आरक्षी प्रदीप यादव, कोरांव के आरक्षी लकी यादव व सिद्धेश्वर पांडेय पुलिस लाइन भेजे गए।

Posted By: Inextlive