बूथ पर वोट देने पहुंचे बुजुर्ग दिखाया गजब का उत्साहनहीं लिया घर बैठे वोटिंग का आप्शन एक दर्जन से अधिक बनवा चुके हैं सरकार

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चुनाव में वोट देना भी एक पैशन है। यकीन नहीं है तो बुजुर्गों से पूछिए। उम्र के 80 सावन देख चुके यह बुजुर्ग आज भी चुनाव में बूथ तक जाकर खुद से ईवीएम का बटन दबाते हैं। उनके देश के प्रति इस कर्तव्य और जिम्मेदारी को पूरा करने में उनका साथ परिवार देता है। कभी बेटा तो कभी बहू और बेटी हाथ थामकर बूथ तक पहुंचाते हैं। शनिवार को भी शहर के तमाम मतदान केंद्रों पर बुुजुर्ग वोट देते नजर आए।

12 बार दे चुके हैं वोट
करेली के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मार्निंग में दस बजे व्हील चेयर से मो। सैफुद्दीन वोट देने पहुंचे थे। उनके बेटे ने बताया कि पिता बारह बार वोट दे चुके हैं। कई सरकार बनवाने में इनके एक वोट का अहम योगदान रहा है। यही कारण है कि चुनाव में वह हर हाल में वोट देने बूथ तक जाते हैं। इसी तरह शाम पांच बजे कचहरी के नजदीक स्थित मेरी लूकस कॉलेज में वोट देने पहुंचे मो। सुभान के बेटै ने बताया कि पिता की उम्र 88 साल है। वह चल नही पाते हैं। अभी व्हील चेयर लेकर वोट डलवाना पड़ेगा। मार्निंग से ही वह वोट डालने की इच्छा व्यक्त कर रहे थे। धूप अधिक थी इसलिए शाम को लेकर आया हूं।

बेहतर समझते हैं अपनी जिम्मेदारी
बेनीगंज स्थित प्रयाग नर्सरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर ऊषा वोट देने पहुंची थीं। परिजनों ने बताया कि वह चल नही पाती हैं इसलिए हाथ पकड़कर वोट देने आई हैं। आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वोट देने पहुंची डॉ प्रमिला का पैर खराब है। फिर भी वोट देने पहुंची। उनके हौसले पर उम्र का कोई जोर नही चला। बिशप जानसन स्कूल में वोट देने पहुंचे 86 साल के दिनकर सिंह के साथ उनके बेटे आए थे। बताया कि चुनाव में पिताजी का उत्साह देखते बनता है। उनको वोट दिलाने लाने में अच्छा फील होता है।

वोट देने जाने का मजा ही कुछ और है
बता दें कि इस बार भी चुनाव आयोग ने बुजुर्गों की सहूलियत के लिए 12डी फार्म लांच किया था। इसको भरकर आवेदन करने से 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर बैठे वोट देने का आप्शन मिल सकता था। लेकिन, 26 हजार ऐसे बुजुर्गों में से केवल 145 ने ही इस आप्शन को चुना था। उनके उत्साह का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। 85 साल की उर्मिला भी शनिवार को वोट देने पहुंची थीं। उनके बेटे प्रवीण ने बताया कि मां हर साल खुद से चलकर वोट देने आती हैं। एक भी चुनाव उन्होंने आजतक मिस नहीं किया है।

Posted By: Inextlive